Hezbollah attacked again, the second biggest attack in a week

 

Hezbollah attacked again, the second biggest attack in a week

Beirut : On Monday, the second biggest attack took place in Israel within a week. This time Hezbollah from Lebanon fired at least 135 ‘Fadi-1’ missiles at Israel’s Haifa region. Haifa is Israel’s third largest city. More than 10 people were injured in this attack. There was chaos after these attacks. Sirens kept ringing in Israel’s capital Tel Aviv. During this time, people were seen hiding in bomb shelters.

हिजबुल्लाह ने फिर किया हमला, एक हफ्ते में दूसरा सबसे बड़ा Attack

इजराइल में एक हफ्ते के भीतर सोमवार को दूसरा सबसे बड़ा हमला हुआ है। इस बार लेबनान से हिज्बुल्लाह ने कम से कम 135 ‘फादी-1’ मिसाइल इजराइल के हाइफा क्षेत्र में दागे हैं। हाइफा इजराइल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। इस हमले में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इन हमलों के बाद अफरा-तफरी मच गई। इजराइल की राजधानी तेल अवीव में सायरन बजते रहे। इस दौरान लोग बम शैल्टरों में छिपते दिखाई दिए।
हिज्बुल्लाह ने दावा किया कि सोमवार की शाम करीब 5 बजे उसने इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर रॉकेट और मिसाइल से हमले किए हैं। हिज्बुल्लाह ने पहली बार ‘फादी-1’ मिसाइल का इस्तेमाल किया है, जिससे हाईफा में बड़ा नुकसान हुआ है। इजरायली सेना 7 अक्टूबर 2023 को हुए नरसंहार की पहली बरसी मना रही है। इसी बीच हिज्बुल्लाह के ताबड़तोड़ हमलों से इजरायली शहर दहल उठा है।
हिज्बुल्लाह के पास मौजूद ‘फादी’ मिसाइल को बहुत घातक माना जाता है। इसकी मारक क्षमता 80 किमी तक है। इसको मोबाइल प्लेटफॉर्म से भी लॉन्च किया जा सकता है। ये 83 किलोग्राम के वारहेड से लैस है, जो किसी भी तरह के टारगेट को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है।

इसकी मारक क्षमता ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। यही वजह है कि ये इजरायल के आयरन डोम को भेदते हुए अंदर घुस जाती है।
इजरायली पुलिस ने भी पुष्टि की है कि हाइफा पर रॉकेट दागे गए हैं। यहां एक प्रमुख बंदरगाह भी है। इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान से हाइफा पर पांच रॉकेट दागे गए, लेकिन उनको इंटरसेप्ट कर लिया गया। इस इलाके में गिरे प्रोजेक्टाइल की पहचान कर ली गई है। इसकी समीक्षा की जा रही है। इजरायल के उत्तरी गैलिली क्षेत्र के तिबेरियास पर भी 15 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को मार गिराया गया। लेकिन पांच रॉकेट गिर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अटल अखाड़े की पेशवाई में 500 से ज्यादा साधु-संत और 100 से ज्यादा नागा संत हुए शामिल

अटल अखाड़े की पेशवाई में 500 से ज्यादा साधु-संत और 100 से ज्यादा नागा संत हुए शामिल लाठियां भांजी, फरसा लहराए और त्रिशूल लेकर चल रहे प्रयागराज । महाकुंभ मेला के लिए सभी अखाड़ों से जुड़े साधु-संतों का प्रवेश अब मेला क्षेत्र में होने लगा है। बुधवार 1 जनवरी को चौथे अखाड़े की पेशवाई (छावनी […]

Delhi Assembly Election : दिल्ली चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, अगले हफ्ते हो सकता है चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

Delhi Assembly Election : दिल्ली चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, अगले हफ्ते हो सकता है चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकता […]