MP-indore:  मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा आयोजित नवरात्रि में गरबा माता की उपासना

 

 मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा आयोजित नवरात्रि में गरबा माता की उपासना

इन्दौर –  मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा शानदार तरीके से गरबे के माध्यम से माता रानी की अराधना की जा रही है। सुंदर ड्रेस, नृत्य कौशल, के साथ आस्था का सैलाब, बुजुर्ग ,युवा एंव बाल भक्तो की भारी उपस्थिति ने कल रात्री मातारानी के दरबार मे प्रतिभागियों में उत्साह और उमंग छाया हुआ है। गरबा में हर उम्र के प्रतिभागी केवल गरबा नहीं बल्कि अपनी आकर्षक वेशभूषा के जरिए गुजरात की संस्कृति को इंदौर में पेश कर रहे हैं। गुजराती गीतों के साथ पारंपरिक गरबों के साथ बच्चों से लेकर बड़ों तक को सांस्कृतिक विरासत के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है। मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा आयोजित गरबे में अतिथिगणों ने माँ के चरणो में उपस्थिति दर्ज करवाई । पधारे अतिथिगण महेश जी जोशी वीरेंद्र जी तिवारी विजय जी पटेल, करण जी रघुवंशी, शंकर जी कुमावत, राकेश जी जैसवाल, प्रमोद जी शास्त्री , कार्यक्रम की व्यवस्था में सदारम जलखरे जी , नवनीत मिश्रा , सुनील सोलंकी , सतीश काला, आनंद मेहता , कपिल रोहिरा ,जय कुशवाह एवं समस्त गरबा मंडल के सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई । अतिथी गणो की मौजूदगी ने  इसे और भव्य बना दिया,सभी मातृशक्ति एंव सक्रिय भक्तो के संयोजन एंव साहस को प्रणाम .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

वार्ड 37 महालक्ष्मी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान का सौंदर्यीकरण

वार्ड 37 महालक्ष्मी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान का सौंदर्यीकरण 50 लाख की लागत से बनेगा आदर्श उद्यान इंदौर । वार्ड क्रमांक 37 महालक्ष्मी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान के सौंदर्यीकरण और इसे आदर्श उद्यान बनाने के लिए 50 लाख रुपये की लागत से भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया […]

रंगपंचमी को ध्यान में रखते हुए सरप्राइज कॉम्बिंग गश्त

रंगपंचमी को ध्यान में रखते हुए सरप्राइज कॉम्बिंग गश्त 1217 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 561 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही इंदौर । शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु व आगामी त्यौहार रंगपंचमी व रमजान आदि को ध्यान में रखते हुए 16-17 मार्च की दरमियानी रात से सुबह तक नगरीय इंदौर […]