सलमान खान के ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो की स्क्रिप्ट LEAK?

सलमान खान के ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो की स्क्रिप्ट LEAK?

 

 

एक तरफ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने वाली है तो दूसरी तरफ फिल्म में सलमान खान के कैमियो यानी ‘चुलबुल पांडे’ को लेकर लगातार बज बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स बता रही हैं कि भाईजान ने शूटिंग कर ली है और क्लाइमैक्स में चुलबुल पांडे की दमदार एंट्री होगी, लेकिन कई में दावा किया जा रहा है कि वो पोस्ट क्रेडिट सीन में नजर आएंगे। इन सभी सवालों के बीच अब इंटरनेट पर सलमान के कैमियो सीन को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। ये पोस्ट सलमान के ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो की स्क्रिप्ट है, जो लीक हो गई है। और अगर ये सच होती है तो थिएटर्स में सीटियां बजेंगी नहीं, बल्कि गरजेंगी। सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में Salman Khan के ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो सीन को लेकर खुलासा किया गया है। इसमें पूरा सीन इस तरह से बताया गया है कि फिल्म का आखिरी सीन है। सारे सितारे यानी अजय, अक्षय, रणवीर, टाइगर, दीपिका और करीना एकसाथ खड़े हैं। ये विलेन अर्जुन कपूर और उनके गिरोह से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन गुंडों की संख्या इतनी ज्यादा है कि रणवीर डरते हुए कहते हैं, ‘ये कुछ ज्यादा लोग नहीं हैं, हम तो सिर्फ 6 हैं।’ ये सुनकर अजय जवाब देते हैं कि फिक्र मत करो, उन्होंने ‘भाई’ को बुलाया है। रणवीर हैरान होकर पूछते हैं कि किसका भाई? इस पर अजय ने अक्षय की तरफ इशारा करके कहा कि इसका भाई। पर अक्षय गर्व से बोलते हैं, ‘हट, भाई होगा तेरा, मेरी तो जान है।’
‘स्वागत नहीं करोगे हमारा’
इसके बाद ‘दबंग’ फिल्म का बीजीएम (बैकग्राउंड म्यूजिक) बजना शुरू होता है। टीम पीछे देखती है और देखती है कि सलमान खान पुलिस की वर्दी और चश्मा पहने हुए आ रहे हैं। वह रुकते हैं, सभी कलाकारों की तरफ देखते हैं और कहते हैं, ‘स्वागत नहीं करोगे हमारा?’ अजय मुस्कुराते हैं और उन्हें गले लगाने के लिए उनकी ओर बढ़ते हैं।
फिर वे सभी उनके चारों ओर इकट्ठे हो जाते हैं। अक्षय टाइगर की तरफ देखते हैं और कहते हैं, ‘तू चला जा, असली टाइगर आ गया है।’ वे सभी हंसते हैं। रणवीर ने सलमान से कहा, ‘भाई आप अकेले आए हो? नहीं, मेरा मतलब है वैसे तो आप अकेले ही काफी हो, लेकिन अगर दो चार लोग और ले आते तो अच्छा होता।’ सलमान जवाब देते हैं, ‘किस ने कहा हम अकेले हैं।’
इस वायरल पोस्ट के वायरल होने के बाद दावे किए जा रहे हैं कि ‘सिंघम 3’ में सलमान का कैमियो कंफर्म है। हालांकि, UNN इस सीन की पुष्टि नहीं करता है। ये सिर्फ इंटरनेट पर वायरल एक पोस्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना Mumbai: इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में उनके श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। इस बीच, रश्मिका […]

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी Mumbai: भारत के सबसे बेहतरीन डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफॉर्म में शुमार हंगामा अपनी ओरिजनल सीरीज पिरामिड के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है जो क्रिप्टोकरंसी की अंधेरी दुनिया और अपराध से आपको रूबरू कराएगी। इसे सिर्फ हंगामा ओटीटी पर देखा […]