खरगे ने दी नसीहत, PM मोदी ने बताया धोखेबाज, अब BJP-कांग्रेस में ट्विटर वॉर शुरू

 

खरगे ने दी नसीहत, PM मोदी ने बताया धोखेबाज, अब BJP-कांग्रेस में ट्विटर वॉर शुरू

नई दिल्ली – महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र आने से ठीक पहले कांग्रेस ने खुद को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर लिया है. सवाल यह कि क्या कांग्रेस बजट से ज्यादा का वादा करके वोट मांगती है? बता दें, यह सवाल कर्नाटक में डिप्टी सीएम शिवकुमार के शक्ति स्कीम पर पुनर्विचार का बयान दिए जाने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर अपनी ही पार्टी की सरकार की खिंचाई के बाद उठ रहेे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों निशाने पर ले लिया है. हालांकि इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी पलटवार किया. वहीं अब कांग्रेस-बीजेपी के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस शासित राज्य सरकारों पर निशाना साधने के बाद पार्टी अध्यक्ष खरगे समेत कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने पलटवार करते हुए अपने उपलब्धियों को गिनाया और बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला बोला.
दरअसल सोशल मीडिया साइट एक्स पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल खड़े किए. पीएम ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस इस बात को भली-भांति समझ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना कठिन या असंभव है. वो लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वो भी जानते हैं कि कभी पूरा नहीं कर पाएंगे. अब कांग्रेस लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गई है. पीएम मोदी ने कांग्रेस की ओर से चुनाव के दौरान दी जाने वाली गारंटियों को जनता के साथ धोखा बताया.
‘एक्स’ पर पीएम मोदी को टैग करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार की पहचान झूठ और प्रचार बन गई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तो जो वादे किए, वे सभी खोखले साबित हुए हैं. उन्होंने पूछा कि हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा पीएम मोदी ने किया गया था, लेकिन भारत में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है. खरगे ने कहा कि पेपर लीक की वजह से युवाओं के सपने टूट रहे हैं. आम जनता महंगाई से त्रस्त है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया है. इसमें उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार वादों को पूरा करने और राज्य भर में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ता से समर्पित है. हमें इस बात पर गर्व है कि हमने 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान की गई 10 गारंटियों में से पांच को पहले ही पूरा कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Olympic 2036: ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार गुजरात, अहमदाबाद में शुरू हुई तैयारियां

  Olympic 2036: ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार गुजरात, अहमदाबाद में शुरू हुई तैयारियां Olympics 2036: इस साल पेरिस में ओलंपिक का आयोजन किया गया था। इसमें कई देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया। अगले खेल 2008 में लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जाएंगे। जबकि 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में की […]