Jet airline: जेट एयरवेज के दोबारा शुरू होने की संभावना के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन की सभी संपत्तियां को बेचने का दिया आदेश

 

जेट एयरवेज के फिर से शुरू होने की संभावना खत्म:सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन की सभी संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया

Mumbai: सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने जेट एयरवेज को बंद करने का आदेश दिया. परिसमापन का अर्थ है किसी कंपनी की संपत्ति को जब्त करना और उन्हें बेचने से प्राप्त आय का उपयोग अपने ऋण और देनदारियों का भुगतान करने के लिए करना. इस आदेश में कोर्ट ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) के फैसले को पलट दिया. एनसीएलएटी ने मार्च में एक समाधान योजना (एयरलाइन को संकट से बचाने के लिए) के तहत जेट एयरवेज का स्वामित्व जालान-कालरोक कंसोर्टियम (जेकेसी) को सौंपने का फैसला किया था.
आपको बता दें कि आर्थिक संकट के कारण जेट एयरवेज का परिचालन 2019 से बंद है. उस समय एयरवेज पर विभिन्न बैंकों का 4783 करोड़ रुपये का कर्ज था. सबसे ज्यादा कर्ज भारतीय स्टेट बैंक ने दिया है. एयरलाइन के घाटे में जाने के बाद बैंकों ने दिवालियापन की कार्यवाही शुरू की. समाधान योजना के तहत जे.के.सी मालिकाना हक़ मिलना था. इसके खिलाफ बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि परिसमापन उसके लेनदारों और कर्मचारियों के हित में होगा क्योंकि जालान-कालरोक कंसोर्टियम मंजूरी के 5 साल बाद भी समाधान योजना को लागू करने में विफल रहा। अदालत ने ‘अजीब और चिंताजनक’ स्थिति के मद्देनजर जेट एयरवेज को बंद करने का आदेश देने के लिए संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी असाधारण शक्तियों का इस्तेमाल किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कमला हैरिस ने स्‍वीकार की हार; ऐतिहासिक जीत के लिए ट्रंप को दी बधाई

  कमला हैरिस ने स्‍वीकार की हार; ऐतिहासिक जीत के लिए ट्रंप को दी बधाई UNN: अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव में डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस (Kamala Harris) ने हार स्वीकार कर चुकी हैं. कमला ने शांतिपूर्ण तरीके से रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को सत्ता सौंपने की बात कही है. मंगलवार 5 नवंबर […]

बजाज फिन्सर्व एएमसी (Bajaj Finserv AMC) ने ‘बजाज फिन्सर्व कंजम्पशन फंड’ लॉन्च किया

  बजाज फिन्सर्व एएमसी ने ‘बजाज फिन्सर्व कंजम्पशन फंड’ लॉन्च किया • उपभोक्ता व्यवहार और खर्च को आकार देने वाले मेगाट्रेंड को ध्यान में रखते हुए खपत थीम पर केंद्रित एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना • इस योजना को निफ्टी इंडिया कंजम्पशन टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) के सामने बेंचमार्क किया गया है मुंबई/ पुणे : […]