इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर को बंद

 

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका

Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस IPO का प्राइस बैंड 214-226 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू 26 नवंबर को बंद होगा और इसके जरिए कंपनी 99 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। खास बात यह है कि यह IPO ग्रे मार्केट में अभी से 109% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयर ग्रे मार्केट में 245 रुपए प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की 471 रुपए पर लिस्टिंग संभव है यानी पहले ही दिन निवेशकों को 109% का मुनाफा हो सकता है। आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग की संभावित तारीख 29 नवंबर है।
यह आईपीओ पूर्णतः 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 43.83 लाख नए शेयरों पर आधारित है। सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक लक्ष्मी चंद्रा ने कहा, ‘‘यह धनराशि हमारी कार्यशील पूंजी को मजबूत करेगी, हमारे रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वित्तीय मजबूती प्रदान करेगी। साथ ही हमारे ग्राहकों की संख्या बढ़ाएगी और हमारे बढ़ते ग्राहक आधार को सहायता प्रदान करेगी।’’ सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों के लिए जटिल प्रणालियों के विकास में विशेषज्ञता रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]

Jio का नया डेटा प्लान, 601 रुपये में पूरे साल मिलेगा इंटरनेट

  Jio का नया डेटा प्लान, 601 रुपये में पूरे साल मिलेगा इंटरनेट Jio launches Rs 601 voucher with one year unlimited 5G data The Jio Rs 601 data voucher can be recharged through the MyJio app or website. The data voucher offers Rs 51 individual packs for 1 year. The new Rs 601 data […]