टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर पूरा करें प्रोजेक्ट

 

टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर पूरा करें प्रोजेक्ट

उज्जैन । प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला ने शनिवार 30 नवंबर को प्रात: कलेक्टर सभागृह में उज्जैन के नगरी प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत 1 और अमृत 2 प्रोजेक्ट के अंतर्गत सिवरेज प्रोजेक्ट समय पर पूरा करें इसके लिए 15 दिसंबर तक प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार कर दिन प्रतिदिन की उपलब्धियां शेयर करें अन्यथा कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जावेगी। प्रमुख सचिव ने हाउसिंग बोर्ड की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कार्यशैली में सुधार लाएं और उज्जैन सीमा के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट को दिए गए समय में पूरा नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की है। प्रमुख सचिव ने समीक्षा के दौरान उज्जैन विकास प्राधिकरण के चल रहे कार्यों को समीक्षा करते हुए कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों को व्यवसायिक तरीके से ही संचालित करें। कार्य की लागत उसके अनुपात में प्राप्त होने वाली राशि के आधार पर कार्य करें। महाकाल भक्त निवास मॉल और विक्रम नगर के पास आने वाले प्रोजेक्ट के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं।
नगर निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यों को अलग-अलग वर्गीकृत किया जावे जो कार्य चल रहे हैं। उनकी अलग सूची बनाई जावे और जिन कार्यों के प्रस्ताव लंबित है उनकी अलग सूची बनाकर कार्य किया जावे। इन सूचियां को लगातार अपडेट भी किया जाए इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने देवास गेट बस स्टैंड को बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर ही कार्य करने के संबंध में सुझाव दिए हैं।
उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि नानाखेड़ा व्यावसायिक से आवासीय भवन जिला परिसर का अगले माह उद्घाटन हो जाएगा। इसके साथ ही इसमें बनाए गए आवासीय परिसरों पर कमर्शियल के आधार पर ही कार्य किया जा रहा है। शिप्रा बिहार में भी एक अतिरिक्त आवासीय परिसर की योजना लाई जा रही है इसके साथ ही भक्त निवास और मॉल के लिए भी समय पर कार्य चल रहा है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के संबंध में भी प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी कार्यों को व्यवसायिकता के आधार पर ही सुनिश्चित किया जाए जिससे कि प्रोजेक्ट के संचालन में समस्या ना हो और राशि की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर भी संभव हो।
बैठक में सिंहस्थ संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए भी बताया गया कि उज्जैन में तीन जगह मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था के प्रस्ताव हैं। इसके साथ ही 5 से अधिक मार्गों पर चौड़ीकरण का काम और इसी प्रकार अन्य कार्यों के प्रस्ताव की बात रखी गई। गीता वन निर्माण के संबंध में प्रमुख सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गीता वन का निर्माण पर्यावरण अनुकूलन के हिसाब से किया जावे इसमें मानव सहयोगी और आध्यात्मिक स्वरूप का प्रतिरूप पर हो। इसके साथ ही सांस्कृतिक विरासत और खुले खुले परिसर होना चाहिए जिसमें आध्यात्मिक के साथ अध्ययन के लिए भी पर्याप्त माहौल होना चाहिए।
बैठक में संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी के सीईओ और इसी के साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : Indore – इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव नदी जोड़ो परियोजनाएं प्रदेश में विकास की लिखेगी नयी इबारत: मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर में होगी आईटी समिट, नेहरू स्टेडियम का होगा पुनर्निर्माण नगर निगम का बनेगा नया भव्य भवन मुख्यमंत्री ने इंदौर को दी 1249 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात इंदौर […]

indore: म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रूपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर – मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन 4यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। […]