AANKH -Sunidhi Chauhan: सान्या मल्होत्रा-सुनिधि चौहान का गाना ‘आंख’ रिलीज – Watch video
सुनिधि चौहान-सान्या मल्होत्रा ने 3 मिनट में सनसनी
Mumbai: सान्या मल्होत्रा और सुनिधि चौहान फिल्म इंडस्ट्री के दो फेमस नाम हैं। जहां सान्या ने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है, वहीं सुनिधि की सिंगिंग से सभी वाकिफ हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अब एक म्यूजिक वीडियो के लिए सुनिधि चौहान के साथ सहयोग किया है। गाने के वीडियो का नाम ‘आंख’ है। ये गाना शुक्रवार को रिलीज किया गया। गाना आते ही सनसनी बन चुका है और इसमें सुनिधि और सान्या दोनों की खूब तारीफ हो रही है। इंस्टाग्राम पर सेलेब्स ने गाने की क्लिप शेयर की और इसमें कोई शक नहीं कि यह एक विजुअल ट्रीट है। सुनिधि ने अपनी दमदार आवाज के साथ-साथ अपने बोल्ड डांस मूव्स से भी स्क्रीन पर आग लगा दी थी। सान्या भी अपने नए सिंगल में कुछ कम नहीं थीं। उन दोनों के डांस ने गाने को पूरा पैकेज बना दिया।