शालिनी पांडे ने शेयर किया फिल्म महाराज में इंटीमेट सीन शूट का एक्सपीरियंस

शालिनी पांडे ने शेयर किया फिल्म महाराज में इंटीमेट सीन शूट का एक्सपीरियंस

कहा- शूटिंग के बाद अजीब महसूस हुआ

Mumbai: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज में नजर आईं एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने फिल्म में इंटीमेट सीन शूट करने का अनुभव साझा किया। शालिनी ने बताया कि फिल्म में उन्होंने 13 साल बड़े एक्टर जयदीप अहलावत के साथ इंटीमेट सीन दिए थे, और शूटिंग के दौरान वह असहज महसूस कर रही थीं। शालिनी ने बातचीत में कहा, “जब मैं उस सीन के बारे में सोचती हूं तो मेरी समझ में कुछ नहीं आता। मैं सिर्फ अपने रोल को सही तरीके से निभाना चाहती थी, इसलिए उस वक्त मैंने ज्यादा नहीं सोचा। लेकिन जैसे ही सीन खत्म हुआ, मुझे बहुत अजीब महसूस हुआ। मैंने तुरंत ब्रेक लिया और बाहर चली गई, क्योंकि मुझे लगा कि अपने किरदार के अनुभव को समझने के बाद यह और भी वास्तविक हो गया।”शालिनी ने आगे कहा, “मुझे यह समझ में आया कि जो सीन मैंने शूट किया, वह असल जिंदगी में किसी महिला के साथ भी हो सकता है, और शायद कहीं न कहीं आज भी ऐसा हो रहा होगा। यह एक सच्चाई थी, जो बहुत ही कड़वी और दर्दनाक थी। मुझे उस सीन को असल जिंदगी से जोड़कर समझने में काफी समय लगा, क्योंकि यह केवल एक फिल्म का हिस्सा नहीं था, बल्कि एक ऐसी वास्तविकता थी जो किसी महिला के लिए बेहद कठिन हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

10 साल प्यार, संघर्ष और जादू से भरे रहे : सान्या मल्होत्रा

10 साल प्यार, संघर्ष और जादू से भरे रहे : सान्या मल्होत्रा Mumbai: मुंबई के प्रतिष्ठित काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपनी नई फिल्म मिसेज का ट्रेलर रिलीज किया। इसी के साथ सान्या ने बॉलीवुड में उनके 10 वर्षों के असाधारण सफर का जश्न भी था। अपनी भावनाएं साझा करते हुए […]