Cold wave started blowing in many states as cold increased

कई राज्यों में ठंड बढ़ने के साथ चलने लगी शीतलहर, श्रीनगर से लद्दाख तक बर्फबारी

कई राज्यों में ठंड बढ़ने के साथ चलने लगी शीतलहर, श्रीनगर से लद्दाख तक बर्फबारी

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना

जम्मू और कश्मीर के साथ ही लद्दाख में सर्दी का कहर जारी है. विभिन्न क्षेत्रों में तापमान लगातार गिर रहा है. जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर का तापमान -5.4°C दर्ज किया गया, जबकि सोनमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान -9.7°C रहा. काजीगुंड (-6.4°C), पहलगाम (-8.4°C), शोपियां (-8.5°C), अनंतनाग (-7.9°C), और लारनू (-8.1°C) में तापमान काफी कम देखा गया. कुपवाड़ा, कोकरनाग और गंदरबल का तापमान -4.5°C, -4.0°C और -5.2°C दर्ज किया गया, जबकि पुलवामा का तापमान -8.3°C रहा. बडगाम और बांदीपोरा का तापमान -6.4°C और -5.5°C दर्ज किया गया. बारामुला में तापमान -5.1°C रहा.
जम्मू शहर का तापमान 5.4°C और कटरा का 5.6°C था. हालांकि, बनिहाल का तापमान -2.2°C, भद्रवाह का -3.4°C और राजौरी का -0.4°C रहा. सांबा और उधमपुर में तापमान क्रमशः 0.3°C और 0.5°C रहा, जबकि पुंछ और किश्तवाड़ में तापमान 1.6°C और 1.5°C रहा. लद्दाख क्षेत्र सबसे ठंडा रहा, जहां लेह का तापमान -13.2°C दर्ज किया गया और कारगिल का तापमान -12.4°C रहा.

नई दिल्ली । हिमालय के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों तक पहुंच गया है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिन से हो रही बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को बर्फीली हवाओं के असर से सौराष्ट्र, कच्छ, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में शीतलहर चल रही है।
वहीं हिमाचल प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में घना कोहरा छाया हुआ है। सोमवार को श्रीनगर में इस मौसम का सबसे कम तापमान -5.4°दर्ज किया गया, जबकि सोनमर्ग -9.7°के साथ सबसे ठंडा रहा। गुलमर्ग में पारा -9.0° सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में सोमवार को बर्फबारी हुई। इसके बाद राज्य सकरार ने दोनों जगह चल रहे विकास कार्य रोक दिए। दक्षिण भारत में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
दिल्ली में हवा की क्वालिटी अब भी खराब, धुंध से विजिबिलिटी घटी राजधानी में हवा की गुणवत्ता मंगलवार को खराब कैटेगरी में रही। हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में धुंध की पतली परत छा गई है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह आठ बजे एक्युआई 224 रहा। सुप्रीम कोर्ट ने हवा में सुधार के बाद ग्रैप-4 हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन ग्रैप-2 और ग्रैप-1 पूरे एनसीआर में लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]