Actor Saif Ali Khan was attacked with a knife

घर में घुसे चोर ने अभिनेता सैफ अली खान पर किया चाकू से हमला, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी

घर में घुसे चोर ने अभिनेता सैफ अली खान पर किया चाकू से हमला, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी

मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा वेस्ट वाले घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोर घुस गया। चोरी के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला भी किया गया। जिससे उनकी गर्दन, गले और पीठ पर करीब 6 जख्म आए हैं। खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ऑपरेशन चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पहले चाकू मारा गया है या चोर के साथ हुई झड़प में वह घायल हुए हैं।
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर उनके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। सैफ हमले में घायल हो गए। ऐसे में उन्हें सुबह साढ़े तीन बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। उन्हें छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से दो जगह पर गहरी चोट लगी है। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास और एक गर्दन पर आई है। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी ने सुबह 5:30 बजे उनकी सर्जरी शुरू कर दी। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। वे इस वक्त सैफ के साथ लीलावती हॉस्पिटल में हैं। परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस जल्द ही मामले पर डीटेल जानकारी साझा कर सकती है। जिस समय यह वारदात हुई उस समय एक्टर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस के अनुसार, चोर ने घर के अंदर घुसकर सैफ अली खान को चाकू मार दिया। जब घर के सदस्य जाग गए तो चोर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]