Mahakumbh 2025: हर्षा रिछारिया का खुला ऐलान- महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी, फिर से रथ पर बैठकर अमृत स्नान करेंगी 

हर्षा रिछारिया का खुला ऐलान- महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी, फिर से रथ पर बैठकर अमृत स्नान करेंगी 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने महाकुंभ छोड़कर जाने का ऐलान किया था। हालांकि अब हर्षा ने इस मुद्दे पर बयान देकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। हर्षा ने कहा है कि वह अब महाकुंभ (Mahakumbh) में ही रहेंगी और छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी। उन्होंने आजीवन सनातन के प्रचार-प्रसार की बात कही है। मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया को लेकर दावा किया जा रहा था कि उन्हें महाकुंभ को छोड़कर जाना पड़ेगा। अब अखाड़ा परिषद का समर्थन मिलने के बाद हर्षा रिछारिया ने कहा है कि वह महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी। हर्षा ने सनातन की सेवा को ही अब मकसद करार देते हुए कहा है कि वह धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए लगी रहेंगी। हर्षा ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी से मुलाकात कर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि महंत रवींद्र पुरी ने अपनी बेटी बताया है। भारत में बेटियों को ऐसा ही सम्मान मिलता रहता है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने दो दिन पहले बयान दिया था कि हर्षा को फिर से शाही रथ पर बिठाया जाएगा और अमृत स्नान भी कराया जाएगा। दरअसल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया को पहले अमृत स्नान के दिन शाही रथ पर बिठाने और स्थान देने पर संत समाज ने काफी आलोचना की थी। इसके बाद उनका एक भावुक वीडियो भी आया था, जिसमें रोती नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया पर भी उनको लेकर मिक्स्ड प्रतिक्रिया आ रही थी।

Instagram will load in the frontend.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Happy Holi 2025: भाईचारे के रंग: होली और रमजान का संगम, उल्लास और खुशी का प्रतीक

Happy Holi 2025: भाईचारे के रंग: होली और रमजान का संगम, उल्लास और खुशी का प्रतीक UNN – मेलोडियस पीहू : होली और रमजान, दोनों ही त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे के प्रतीक हैं। जब ये दो त्योहार एक साथ आते हैं, तो यह अवसर हमारे लिए अपने सांस्कृतिक मूल्यों को और गहराई से समझने […]

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने UNN: रंग, खाना, स्नैक्स, थंडई, मस्ती, हंसी और बहुत सारी चीजें होली की पहचान हैं। अगर आप होली मनाना चाहते हैं, तो एक बात जो आपको पहले से ध्यान रखने की जरूरत है वह है होली के जश्न के […]