मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महासंगम यात्रा का उज्जैन पहुँचने पर किया स्वागत व आगामी यात्रा के लिए दी शुभकामनाएँ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महासंगम यात्रा का उज्जैन पहुँचने पर किया स्वागत व आगामी यात्रा के लिए दी शुभकामनाएँ

अहमदाबाद : अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद (IMPC) एवं भगवा ऐप के तत्वावधान में आयोजित महासंगम यात्रा अपने आध्यात्मिक संदेश के साथ उज्जैन (मध्यप्रदेश) पहुँचने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने महासंगम यात्रा का किया भव्य स्वागत व आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने बताया कि महासंगम यात्रा सनातन संस्कृति को जोड़ने का बहुत ही सराहनीय प्रयास कर रही हैं और हमारे प्राचीन काल के इतिहास व विरासत को आम जनमानस तक पहुँचाने के लिए जो कार्य कर रही है व बहुत ही अद्भुत है।इस यात्रा के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रेरित करने व अपनी संस्कृति और परंपराओं को आत्मसात करने के लिए भगवान का आशीर्वाद महासंगम यात्रा को प्राप्त हुआ है।


इस दौरान अन्तरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश यादव जी ने बताया कि महासंगम यात्रा के माध्यम से यह कार्यक्रम सनातन धर्म की गहराई और इसकी आधुनिक समाज में उपयोगिता को उजागर करने का एक सशक्त मंच बना। इस दौरान अन्तरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व यात्रा के संयोजक दीप सिहाग सिसाय जी ने बताया कि यात्रा के साथ चल रहें 12 त्रिशूलों का भी पूजन प्रतिदिन प्रोग्राम के अनुसार पूर्ण विधि विधान से ज्योतिर्लिंग पर किया जाता है व महाकुंभ प्रयागराज में स्तिथ महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद सरस्वती जी के आश्रम में 108 त्रिशूलों का पूजन 21 पंडितों द्वारा सुबह और सायं किया जा रहा है, यह पूजन 30 दिन की इस यात्रा के दौरान लगातार जारी रहेगा। इसके बाद इन त्रिशुलों को मंदिरों में स्थापित किया जायेगा। इस दौरान अन्तरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि इस महान मह्संगम यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के पुनर्जागरण के साथ-साथ मंदिरों और पुजारियों को डिजिटल की दुनियां से जोड़ना है, मंदिरों के आधुनिकीकरण, धरोहर संरक्षण और सामाजिक उत्थान को बढ़ावा देना है। अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद (IMPC) एवं भगवा ऐप के सहयोग से आयोजित यह यात्रा, भक्तों को न केवल प्राचीन धार्मिक परंपराओं से जोड़ती है, बल्कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन पूजा, आरती एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों का सुविधाजनक मंच भी प्रदान करती है। भगवा ऐप के जरिए भक्त अब मोबाइल उपकरणों के माध्यम से भी अपने धार्मिक अनुष्ठानों का आनंद ले सकते हैं।
इस दौरान अन्तरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद की राष्ट्रीय प्रवक्ता दामिनी वशिष्ट ने बताया कि 30 दिनों तक चलने वाली यात्रा ने अब तक 20 दिन पुरे कर लियें है, यात्रा ने अब तक 20 दिनों में 9500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ली है, जिसमें अनेकों पवित्र तीर्थस्थलों के दर्शन किए गए और हजारों श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लेकर अपनी आस्था प्रकट की। यात्रा की शुरुआत प्रयागराज महाकुंभ से हुई, जहाँ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर इसे ऐतिहासिक स्वरूप दिया। इसके पश्चात यात्रा काशी विश्वनाथ धाम पहुँची, जहाँ भगवान शिव के चरणों में भक्तों ने अपने संकल्प को और दृढ़ किया। वहाँ से यात्रा बाबा बैद्यनाथ धाम (झारखंड), लिंगराज मंदिर (ओडिशा), द्राक्षारामम एवं अमर लिंगेश्वर स्वामी मंदिर (आंध्र प्रदेश), श्रीशैल मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, जलाकंडेश्वर मंदिर (वेल्लोर, तमिलनाडु) और रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग,महाकालेश्वर (उज्जैन) तक पहुँची।
इसके बाद यात्रा ओंकारेश्वर, मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, ऋषिकेश और उखीमठ होते हुए दिल्ली में संपन्न होगी।
भगवा ऐप, IMPC और यात्रा के बारे में-
महासंगम यात्रा, भगवा ऐप द्वारा समर्थित, भारतीय संस्कृति और सभ्यता से युवाओं को जोड़ने का माध्यम है। इस यात्रा में IMPC के वॉलंटियर (हिंदू सेवक) जोड़े जा रहे हैं, पूजा सामग्री विक्रेताओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है, और प्राचीन मंदिरों की सफाई के लिए टीमें बनाई जा रही हैं। IMPC का लक्ष्य 1 लाख वॉलंटियर जोड़कर धार्मिक स्थलों को पुनर्जीवित करना और डिजिटल टूरिज्म के माध्यम से भारतीय धरोहर को वैश्विक स्तर पर विकसित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh -Indore : पीआईएमआर, इंदौर द्वारा इंडस्ट्री 5.0, मानव-मशीन सहयोग पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मलेन का आयोजन

Madhya Pradesh -Indore : पीआईएमआर, इंदौर द्वारा इंडस्ट्री 5.0, मानव-मशीन सहयोग पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मलेन का आयोजन Prestige Institute of Management and Research (PIMR) in Indore, Madhya Pradesh इंदौर। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR), इंदौर, द्वारा दो दिवसीय 20वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस-पीआईकॉम 25 का आयोजन 22-23 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा […]

वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन गिनीज विश्व रिकॉर्ड से बढ़ेगा नृत्य साधकों का मान : CM Dr. Mohan Yadav

वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन गिनीज विश्व रिकॉर्ड से बढ़ेगा नृत्य साधकों का मान : CM Dr. Mohan Yadav Grand Classical Dance Marathon Guinness World Record to Elevate the Prestige of Dance Practitioners: Chief Minister Dr. Mohan Yadav 24 घंटे 9 मिनट 26 सेकंड तक 139 नृत्य कलाकारों ने किया वृहद शास्‍त्रीय नृत्‍य मैराथन 51वें खजुराहो […]