पान मसाला विज्ञापन पर तीन बाॅलीवुड सितारों को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 21 अप्रैल को होगी सुनवाई

पान मसाला विज्ञापन पर तीन बाॅलीवुड सितारों को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 21 अप्रैल को होगी सुनवाई

UNN: कोटा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और पान मसाला बनाने वाली कंपनी को नोटिस भेजा है। इन सभी से 21 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है। यह नोटिस एक सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन हनी की शिकायत के बाद जारी किया गया। शिकायत में कहा गया है कि इस विज्ञापन में ‘दाने-दाने में केसर का दम’ कहकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। कोटा उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष अनुराग गौतम ने इस मामले में शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और पान मसाला निर्माता कंपनी को नोटिस भेजा है। सभी पक्षों को 21 अप्रैल तक जवाब देना होगा। वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक नंदवाना ने कहा कि यह मामला उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ा है और हम चाहते हैं कि भ्रामक विज्ञापन देने वाली कंपनियों और उनके ब्रांड एंबेसडर को जवाबदेह बनाया जाए। धारा 89 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति या कंपनी भ्रामक विज्ञापन के जरिए उपभोक्ताओं को गुमराह करती है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM मोदी ने छतरपुर के बागेश्वर धाम में किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास, ‘देश के हर जिले में खुलेंगे कैंसर डे केयर सेंटर’

PM मोदी ने छतरपुर के बागेश्वर धाम में किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास, ‘देश के हर जिले में खुलेंगे कैंसर डे केयर सेंटर’ CM डॉ मोहन यादव और वीडी शर्मा ने की अगवानी बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इससे पहले प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री […]

GIS-2025: मध्यप्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जीआईएस-2025 मध्यप्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव जीआईएस, प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी ,भोपाल में होंगे ऐसे और भी आयोजन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को अब जिला स्तर तक लेकर जाएंगे, इससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को मिलेगी और अधिक गति भोपाल : मुख्यमंत्री […]