Trump और Zelensky के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस, US राष्ट्रपति बोले- आपको रूस से समझौता करना ही होगा
Trump और Zelensky के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस, US राष्ट्रपति बोले- आपको रूस से समझौता करना ही होगा
Zelensky leaves White House without signing minerals deal after heated exchange with Trump
UNN: Donald Trump and JD Vance scolded Volodymyr Zelensky on Friday in a tense Oval Office exchange, telling him to be more ‘thankful’ and warning, ‘make a deal with Russia or we’re out.’ Zelensky insisted there should be ‘no compromises with a killer on our territory.’ The fallout derailed a planned minerals deal, which was left unsigned.
Instead, an ugly clash blew up almost immediately in the Oval Office where Trump and Vice President JD Vance shouted at Zelensky, accusing him of not being thankful for US help in the three-year war against Russian invasion. Trump berated Zelensky, telling him to be more “thankful” and that without US assistance Ukraine would have been conquered by Russia. “You’re either going to make a deal or we’re out,” Trump added. “And if we’re out, you’ll fight it out and I don’t think it’s going to be pretty.”
UNN: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम पर समझौता करना ही होगा। उन्होंने कहा कि युद्ध गलत दिशा में जा रहा है। रूस के साथ हमारी अच्छी चर्चा हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बातचीत के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस इतनी तीखी हो गई कि वहां से मीडिया को बाहर करना पड़ा। जेलेंस्की अपने दावे कर रहे थे तो ट्रंप अपने तेवर दिखा रहे थे।
रूस को जंग की कीमत चुकानी पड़ेगी: जेलेंस्की
बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों देश मेरे लिए बराबर हैं। युद्ध तो रोकना ही पड़ेगा, नहीं तो तीसरा विश्व युद्ध हो जाएगा। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध पुतिन ने शुरू किया है। उनसे भी युद्ध की कीमत वसूली जाए। रूस को जंग की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में वर्षों से चल रहे युद्ध में संघर्ष विराम के लिए चल रही वार्ता के हिस्से के रूप में अमेरिका के लिए खनिज सौदे पर चर्चा की। लेकिन, जेलेंस्की ने युद्धविराम का विरोध किया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई समझौता नहीं करेंगे।
हमें सिर्फ युद्ध विराम की जरूरत नहीं’
कीव पोस्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने ट्रंप के युद्ध विराम का विरोध किया और कहा कि हमें सिर्फ युद्ध विराम की जरूरत नहीं है। हमने पहले भी ऐसा किया है। पुतिन ने 25 बार इसका उल्लंघन किया है, जिसमें आपके राष्ट्रपति काल के दौरान भी यह हुआ।
ट्रंप और जेलेस्की के बीच हुई तीखी बहस
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहुत ही तीखी बहस हुई। जेलेंस्की ने वेंस से यूक्रेन आने को कहा और वेंस ने उन पर यात्रा का प्रचार करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, ‘अभी आपके पास कार्ड नहीं है। आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि आपके के पास कोई विकल्प नहीं है, आप WW3 के खतरे से खेल रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने जेलेंस्की को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि हम हैं तो आप सुरक्षित हैं, आप हमें आदेश देने की स्थिति में नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि हमने अगर आपको 350 बिलियन डॉलर के हथियार न दिए होते तो रूस आपको पहले ही हरा देता। ट्रंप ने यह भी कहा कि आप अपने देश और देशवासियों का ख्याल नहीं रख रहे हैं। आपको हमें शुक्रिया कहना चाहिए। इस बीच बातचीत में दखल देते हुए उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि आपने आज तक हमें धन्यवाद नहीं दिया।