क्रिकेटर मनीष पांडे और अभिनेत्री आश्रिता के बीच दूरिया बढ़ीं
क्रिकेटर मनीष पांडे और अभिनेत्री आश्रिता के बीच दूरिया बढ़ीं
मुम्बई । क्रिकेटर मनीष पांडे और उनकी पत्नी तमिल अभिनेत्री आश्रिता शेट्टी के बीच लगता है सबकुल ठीक नहीं चल रहा। इसी कारण दोनो ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है। दोनो ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा दी हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसर दोनों की शादी टूटने के करीब हैं हालांकि अभी तक दोनो में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मनीष ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, और आश्रिता तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रही हैं। देानो की ही शादी साल 2019 में हुई थी। शादी के बाद से ही आश्रिता फिल्मों से दूर रहीं, जबकि मनीष का क्रिकेट करियर भी कुछ खास नहीं रहा।
मनीष ने पिछले 37 हफ्तों से कोई पोस्ट नहीं किया है, जबकि आश्रिता ने अपनी छुट्टियों की जो तस्वीरें पोस्ट की है उनमें वह परेशान ही नजर आयी हैं। सूत्रों के अनुसार, मनीष और आश्रिता को लंबे समय से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ नहीं देखा गया है। इसये लगता है कि ये जोड़ भी अलग होने की राह पर है। इससे पहले हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल जैसे क्रिकेटर भी तलाक के दौर से गुजरे हैं।