The easiest way to remove color from face

चेहरे से रंग छुड़ाने का सबसे आसान उपाय , इस चीज का करें इस्तेमाल

चेहरे से रंग छुड़ाने का सबसे आसान उपाय , इस चीज का करें इस्तेमाल

Mumbai: होली पर लोग एक दूसरे को जमकर रंग लगाते हैं। जब तक चेहरा पूरी तरह से लाल पीला और हरा न हो जाए, लगता है जैसे होली का रंग चढ़ा ही नहीं है। बाजार में ऐसे पक्के रंग मिलते हैं जिन्हें लगाने के बाद छुड़ाने में नानी याद आ जाती है। होली खेलने में जितना मजा आता है रंग छुड़ाना उतना ही सजा का काम लगता है। कई बार केमिकल वाले रंग चेहरे पर जलन और इरिटेशन पैदा कर देते हैं। केमिकल वाले रंगो को निकालने के लिए जब साबुन या फेसवॉश का कई बार इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन बेहद ड्राई हो जाती है। ऐसे में चेहरे से रंग छुड़ाने के लिए ये उपाय करके देखें। इससे रंग तो साफ होगा ही साथ ही आपकी त्वचा मुलायम बनी रहेगी।
चेहरे का रंग कैसे छुड़ाएं
इसके लिए आप एक कटोरी में 2-3 चम्मच बेसन लें। बेसन में थोड़ा दूध या दही मिला लें। दोनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट जैसा तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाते हुए हल्के हाथों से रब करें। बेसन और दूध या दही का ये उबटन आपके फेस पर लगे रंग को आसानी से साफ कर देगा। इससे न स्किन में किसी तरह की ड्राईनेस होगी और न ही खुजली या जलन की समस्या होगी। आप बेसन को थोड़ी देर रगड़ने के बाद एक मोटी लेयर लगाकर छोड़ दें। जब चेहरे पर लगा बेसन हल्का सूख जाए तो इसे उबटन की तरह रगड़ते हुए क्लीन करें। बेसन से चेहरे का रंग एकदम साफ हो जाएगा।
होली का रंग छुड़ाने के बाद ऐसे करें त्वचा की देखभाल
फेस को अच्छी तरह से क्लीन करने के बाद चेहरे पर थोड़ी मलाई लगा लें। अगर मलाई पसंद नहीं है तो बादाम का तेल या फिर नारियल का तेल लगाकर हल्की मसाज कर लें। इससे चेहरा मुलायम हो जाएगा। आप चाहें तो एलोवेरा जेल भी फेस पर लगा सकते हैं।

हाथ पैरों से रंग कैसे साफ करें
बेसन और दूध का इस्तेमाल हाथ पैरों को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। आप चाहें तो इसके लिए बेसन का उबटन बना लें। बेसन का उबटन बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच सरसों का या नारियल का तेल, 1 पिंच हल्दी और थोडा दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे हाथ पैरों पर लगाकर रगड़ते हुए साफ करें। होली का रंग छुड़ाने का ये आसान उपाय है। इससे हाथ पैर एकदम क्लीन हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Elon Musk With Nikhil Kamath: Podcast That Shook The Internet: Musk Talks Policy, People, and Possibilities with Kamath

Elon Musk With Nikhil Kamath: Podcast That Shook The Internet: Musk Talks Policy, People, and Possibilities with Kamath From Silicon Valley to Bengaluru: Musk’s Podcast Appearance Sparks Worldwide Discussion WTF Podcast में Elon Musk: H-1B वीज़ा और AI Revolution पर बेबाक चर्चाभारत बनेगा टेक शक्ति — पॉडकास्ट में बोले एलॉन मस्क जीरोधा के फाउंडर निखिल […]

केरल कलाक्षेत्रम् (वसई) द्वारा भव्य भरतनाट्यम् आरंगेत्रम् प्रस्तुति

केरल कलाक्षेत्रम् (वसई) द्वारा भव्य भरतनाट्यम् आरंगेत्रम् प्रस्तुति Mumbai: मुंबई के प्रसिद्ध लता मंगेशकर सभागार में 31 अक्तूबर को केरल कलाक्षेत्रम् (वसई) की ओर से दस युवा किशोर नर्तकियों की भरतनाट्यम् आरंगेत्रम् (प्रथम प्रस्तुति) भव्य रूप से आयोजित की गई। यह अवसर उन सभी नवोदित नृत्यांगनाओं के लिए एक सपने के साकार होने जैसा था, […]