WAVES conference to be held in Mumbai Central Government

मुंबई में आयोजित होगा WAVES सम्मेलन,व्यापक पहुंच बनाने में जुटी केंद्र सरकार, 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में वेव्स (WAVES) 2025

मुंबई में आयोजित होगा WAVES सम्मेलन,व्यापक पहुंच बनाने में जुटी केंद्र सरकार

1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में वेव्स (WAVES) 2025

Mumbai: मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए,केंद्र सरकार विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 से पहले वैश्विक समुदाय तक पहुंचेगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित यह आउटरीच कार्यक्रम 2 मई 2025 को मुंबई में पहली वेव्स घोषणा से पहले विभिन्न सरकारों से महत्वपूर्ण वैश्विक मीडिया संवाद में भागीदारी की अपेक्षा करेगा।
केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केंद्रीय सूचना और प्रसारण, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (MeitY) मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय सूचना और प्रसारण और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, मेजबान राज्य महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ तेजी से बढ़ते मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए एकीकृत वैश्विक मंच के रूप में वेव्स की परिवर्तनकारी क्षमता को उजागर करेंगे। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक राजदूत और उच्चायुक्त भाग लेंगे तथा इसमें मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में सहक्रियात्मक दृष्टिकोण के अवसरों की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी।
2 मई 2025 को मुंबई में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 में आयोजित होने वाले वैश्विक मीडिया संवाद का उद्देश्य वैश्विक नेताओं, नीति निर्माताओं, उद्योग हितधारकों, मीडिया पेशेवरों और कलाकारों को एक साथ लाना है, ताकि वे रचनात्मक और गतिशील संवाद में शामिल हो सकें। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग, तकनीकी नवाचार और नैतिक प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन क्षेत्रों के भविष्य को आकार देना है।
संवाद का प्रमुख उद्देश्य मीडिया और मनोरंजन (M&E) क्षेत्र के निष्पक्ष और पारदर्शी विकास को सुनिश्चित करने के लिए देशों के बीच खुले संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है। चर्चाएँ सीमा पार सहयोग को बढ़ाने और आम चुनौतियों और अवसरों को संबोधित करने के लिए ज्ञान-साझाकरण और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए मंच के रूप में काम करने की रणनीतियों पर केंद्रित होंगी। संवाद मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में खुले और निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं के महत्व पर भी वाल देगा, जिससे सभी हितधारकों के लिए समान पहुँच और विकास सुनिश्चित होगा। वेव्स के तत्वावधान में वैश्विक मीडिया वार्ता के प्रमुख एजेंडा बिंदुओं में वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में सभी देशों के लिए समान अवसरों और चिंताओं पर चर्चा करना शामिल है।
वेव्स प्रमुख वैश्विक कार्यक्रम है जो पूरे मीडिया और मनोरंजन (M&E) क्षेत्र को एक साथ लाता है। इसका आयोजन 1 मई से 4 मई 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारत के M&E उद्योग को वैश्विक बाज़ार से और वैश्विक M&E उद्योग को भारतीय बाज़ार से जोड़ना है, जिससे विकास, सहयोग और नवाचारों को बढ़ावा मिले। वेव्स का लक्ष्य मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए वैश्विक अभिसरण शिखर सम्मेलन बनना है। यह भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो सामग्री निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को बढ़ाएगा। फोकस में निम्नलिखित उद्योग और क्षेत्र शामिल हैं – प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता (AR), आभासी वास्तविकता (VR) और विस्तारित वास्तविकता (XR)।
इस विज़न के आधार पर, वेव्स 2025 में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कई गतिशील प्लेटफ़ॉर्म होंगे। वेव्स बाज़ार व्यावसायिक साझेदारी और सामग्री अधिग्रहण के लिए बाज़ार प्रदान करेगा, जिसमें साल भर चलने वाले वैश्विक सामग्री व्यापार के लिए पहला ई-बाज़ार लॉन्च करना शामिल है। वेव्स एक्सिलरेटर (WaveXcelerator) नवाचार और वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए लाइव पिचिंग सत्रों के माध्यम से मीडिया एवं मनोरंजन स्टार्टअप को निवेशकों और सलाहकारों से जोड़ेगा। क्रीएटो स्फेयर (CreatoSphere) मास्टरक्लास, कार्यशालाओं, गेमिंग क्षेत्र और क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के ग्रैंड फिनाले के साथ इमर्सिव अनुभव प्रदान करेगा, जिसका समापन वेव्स सीआईसी (WAVES CIC) अवार्ड्स में होगा। साथ में, इन पहलों का उद्देश्य वेव्स 2025 को वैश्विक मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के लिए एकीकृत और तालमेलपूर्ण दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने वाले परिवर्तनकारी कार्यक्रम के रूप में स्थापित करना है।

https://wavesindia.org/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें भूमिगत होगा मेट्रो का प्रमुख हिस्सा-राज्य सरकार देगी 800–900 करोड़ रुपए इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रविवार को ब्रिलियेंट कन्वेशन सेंटर में इंदौर के विकास को नई गति देने के लिये महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री […]

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा मेट्रोपॉलिटन सिटी, ट्रैफिक सुधार और बड़े शहरी प्रोजेक्ट्स पर समीक्षा बैठक मेट्रो रूट अंडरग्राउंड ही रहेगा, नाइट लाइफ पॉलिसी के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर जोर इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में शहर के प्रमुख विकास कार्यों को लेकर […]