Madhya Pradesh: जल संरक्षण के लिए निरंतर बढ़ रही है जन सहभागिता

Madhya Pradesh: जल संरक्षण के लिए निरंतर बढ़ रही है जन सहभागिता

कुओं, बावड़ियों और तालों के पुनर्जीवित होने से बढ़ने के साथ सुरक्षित रहेगा भूजल

इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जल संरक्षण अभियान देशभर में जन-आंदोलन बन चुका है। मध्यप्रदेश में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में जन सहयोग उमड़ रहा है। इसमें निरंतर जन सहभागिता बढ़ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन के माँ क्षिप्रा के तट रामघाट से 30 मार्च को प्रदेश स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरूआत की थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि जल संरक्षण के लिए जन भागीदारी जुटने से स्पष्ट है कि प्रदेश प्रधानमंत्री श्री मोदी के ‘जन सहयोग से जल संरक्षण’ की मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अग्रिम पंक्ति में आ गया है। राज्य सरकार ‘खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में’ के सिद्धांत पर जल संरक्षण की दिशा में अभियान चला रही है। इसे सफल बनाने के लिए “जल गंगा संवर्धन अभियान” में वर्षा जल संचयन, पुराने जल स्रोतों का पुनर्जीवन और जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार का यह अभियान जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देकर अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ें।
उज्जैन में जन सहभागिता से आगे बढ़ रहा अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा उज्जैन से प्रारंभ किये गये अभियान में जल संरक्षण, जल स्त्रोंतो के पुनरूद्धार, भू-जल स्तर सुधार, पुराने कुओं-बावड़ियों के जीर्णोद्धार, जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, पौध-रोपण, छोटी नदियों, तालाब जैसी जल संरचनाओं के संरक्षण करने के लिए चल रहे इस अभियान में अब जन सहयोग भी उमड़ने लगा है। उज्जैन जिला पंचायत सीईओ श्रीमति जयति सिंह के साथ जनपद पंचायत उज्जैन की टीम ने भी जन सहयोग से चिंतामण बावड़ी, गोठड़ा बावड़ी, राणावड़ बावड़ी और बामोरा बावड़ी की साफ-सफाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MGM Medical College, Indore : सत्कार कला केंद्र ने डॉ सुमित अग्रवाल सहित 19 चिकित्सको को दिया पदम भूषण

 सत्कार कला केंद्र ने डॉ सुमित अग्रवाल सहित 19 चिकित्सको को दिया पदम भूषण इंदौर शहर के प्रसिद्ध आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुमित अग्रवाल सहित 19 चिकित्सको को डॉ. एस के मुखर्जी स्मृति राष्टीय चिकित्सा सेवा अवार्ड – 2025 से सम्मानित किया। इंदौर। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College, Indore) के सभागृह में आयोजित […]

‘PEPPA PIG’s Adventure’ Returns in Indore! BookMyShow Live extends the theatrical tour to 5 cities in India

‘PEPPA PIG’s Adventure’ Returns in Indore! BookMyShow Live extends the theatrical tour to 5 cities in India ~ After three successful seasons of 140+ shows across 11 cities in India, BookMyShow Live brings back India’s favourite and much-loved theatrical for children on popular demand ~ ~ Get ready to oink with excitement as Peppa Pig […]