Convocation ceremony of Malvanchal University held

मालवांचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित

मालवांचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित

3 मानद उपाधि और 16 से अधिक स्वर्ण पदक के साथ विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की

इंदौर । मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन 8 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में किया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत एवं विशेष अतिथि सांसद शंकर लालवानी, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा सांसद, भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, भोपाल) उपस्थित रहे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया,मालवांचल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति गौरी सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस, नर्सिंग, पैरामेडिकल, फामेर्सी के विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक दिए गए। दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधि, 3 मानद उपाधि, 16 से अधिक स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह में महिला सशक्तिकरण, राजनीति, समाज सेवा, प्रशासनिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, आईएएस प्रणव कुमार, ख्याति सिंह मानद उपाधि प्रदान की गई।दीक्षात समारोह के पहले दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कहा कि मालवांचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का यह सफर केवल आपके माता पिता और गुरु के मार्गदर्शन के कारण पूरा हुआ है। आज आप चिकित्सा सेवा के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के साथ जुड गए और भारत के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। एक मरीज के साथ आपका व्यवहार सबसे महत्वपूर्ण होता है।आज केवल भाारत ही नहीं बल्कि सुपर स्पेशलिटी सर्विसेस के कारण दुनियाभर के मरीज भारत की ओर रूख कर रहे है। उन्होंने कहा कि कामयाबी मिलने के बाद आपको लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा सांसद ने कहा कि आप जैसे शिक्षित युवाओं के जरिए भारत आप 2047 में विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकेगा। आप चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के बाद समाज सेवा के साथ खुद के नाम को एक नई पहचान दे।
भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, भोपाल) ने कहा कि आज समारोह में आपने ने उपाधि हासिल करके खुद को समाज को समर्पित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अर्ध शहरी एवं बड़ी ग्राम पंचायतों को सशक्त करते हुए उनके विकास के लिए बनाई जाए कार्य योजना दो वर्ष की उपलब्धियों, नवाचारों पर हुआ प्रेजेंटेशन आगामी कार्य योजना संबंधी दिए […]

Madhya Pradesh : मोहन सरकार के 2 साल: भोपाल को विकास की कई सौगातें

Madhya Pradesh : मोहन सरकार के 2 साल: भोपाल को विकास की कई सौगातें विक्रमादित्य द्वार समेत विकास कार्यों की शुरुआत, फंदा गांव अब हरिहर नगर भोपाल : मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मध्य प्रदेश को ऐतिहासिक सौगात मिली है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल-इंदौर-उज्जैन मार्ग पर फंदा गांव में […]