Vedanta is looking for a global partner

वेदांता को वैश्विक साझेदार की तलाश

वेदांता को वैश्विक साझेदार की तलाश

कंपनी अगले तीन वर्षों में अपने परिचालन का महत्वपूर्ण विस्तार करेगी

नई दिल्ली । खनन कंपनी वेदांता विभिन्न क्षेत्रों में अपनी 20 अरब डॉलर की विस्तार परियोजनाओं के लिए वैश्विक साझेदार की तलाश कर रही है। कंपनी के अनुसार यह कदम वेदांता की रणनीतिक योजना के अनुरूप है जिसके तहत अगले तीन वर्षों में वह अपने परिचालन का महत्वपूर्ण विस्तार करेगी। इसके तहत कंपनी अपने कारोबार का चार इकाइयों वेदांता एल्युमीनियम, तेल एवं गैस, बिजली और लोहा एवं इस्पात में पुनर्गठन करेगी। जानकारी के अनुसार हम एक अनुभवी वैश्विक इंजीनियरिंग कंपनी की तलाश कर रहे हैं जिसे इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण प्रबंधन (ईपीसीएम) में अनुभव हो और जो हमारी परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए हमारे लिए एक विस्तारित कार्यालय के रूप में कार्य कर सके। कंपनी ने कहा कि वह अगले तीन वर्षों में धातु, खनन और हाइड्रो कार्बन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं पर 20 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करेगी। ये परियोजनाएं इसके मौजूदा परिचालन का विस्तार है। इच्छुक कंपनियों को अपने प्रासंगिक अनुभव, ‘प्रोफाइल‘ और वर्तमान में जारी परियोजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए 30 अप्रैल तक आवेदन दिया सकते है। वेदांता के एक मुख्य वित्तीय अधिकारी ने पहले कहा था कि विभाजन अंतिम चरण में है। इसके इस वर्ष जून-जुलाई माह में पूरा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

श्री शिशिर बजाज और बजाज समूह परिवार ने श्री कमलनयन बजाज की 111वीं जयंती पर उनके जीवन और विरासत को समर्पित एआई वीडियो के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱श्री शिशिर बजाज और बजाज समूह परिवार ने श्री कमलनयन बजाज की 111वीं जयंती पर उनके जीवन और विरासत को समर्पित एआई वीडियो के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की Mumbai: श्री कमलनयन बजाज की 111वीं जयंती के अवसर पर, श्री शिशिर बजाज के नेतृत्व में बजाज परिवार ने एक विशेष […]