Trump announces lifting of sanctions on Syria

ट्रंप ने रियाद में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति से की मुलाकात, 25 साल बाद यह पहली मुलाकात

ट्रंप ने रियाद में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति से की मुलाकात, 25 साल बाद यह पहली मुलाकात

ट्रंप ने सीरिया पर प्रतिबंध हटने की घोषणा की

रियाद । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक मुलाकात है। क्योंकि पिछले साल तक अल-शरा अमेरिका की आतंकवादी सूची में शामिल थे। लेकिन अब समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। अमेरिका और सीरिया के नेताओं के बीच 25 साल बाद यह पहली मुलाकात है। इसके पहले 2000 में, सीरिया के तब के राष्ट्रपति हाफिज अल असद ने जिनेवा में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मुलाकात की थी।
दिलचस्प बात ये है कि बैठक में ट्रंप ने अल-शरा से अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर करने और इजरायल को मान्यता देने का आग्रह किया, जो मध्य पूर्व में शांति और सहयोग को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। ट्रंप ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के नेताओं के साथ हुई बैठक के इतर शरा से मुलाकात की। यह मुलाकात सीरिया के लिए एक बड़े घटनाक्रम का प्रतीक है, जो असद परिवार के 50 साल से अधिक समय के कठोर शासन के बाद उबरने की कोशिश कर रहा है। सोचने वाली बात ये हैं कि अल-शरा के अल-कायदा से संबंध रहे थे और वह सीरियाई युद्ध में हिस्सा लेने से पहले इराक में अमेरिकी सेना से लड़ने वाले विद्रोहियों में शामिल थे। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका सीरिया पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने की दिशा में कदम उठाएगा।
यह बैठक बंद कमरे में हुई और किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं थी। व्हाइट हाउस ने तत्काल यह नहीं बताया कि बैठक में और कौन-कौन शामिल था। न ही व्हाइट हाउस ने बातचीत के बारे में कोई जानकारी दी है। ट्रंप ने कहा कि वह एक दशक से अधिक समय से गृहयुद्ध का सामना कर रहे सीरिया को अल-शरा के नेतृत्व में शांति का मौका देना चाहते हैं। इस बीच, सीरिया पर से प्रतिबंध हटाने की ट्रंप की घोषणा के बाद देश में जश्न का माहौल है। यह खबर मिलने के बाद राजधानी दमिश्क में लोगों ने रात के समय आतिशबाजी करके अपनी खुशी जाहिर की।
सीरिया की अंतरिम सरकार ने प्रतिबंध हटाने से संबंधित अमेरिका के फैसले का स्वागत किया है। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंध हटाने से संबंधित ट्रंप के बयान को सीरियाई लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पल बताया, जो “युद्ध के लंबे व दर्दनाक दौर से बाहर निकलना चाहते हैं।”
ट्रंप ने अल-शरा से अब्राहम समझौते में शामिल होने का आग्रह किया, जो इजरायल और कई अरब देशों के बीच सामान्यीकरण समझौतों की एक श्रृंखला है। इन समझौतों के तहत संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मोरक्को और सूडान पहले ही इजरायल के साथ संबंध सामान्य कर चुके हैं। ट्रंप ने अल-शरा से कहा कि वे सभी विदेशी आतंकवादियों को सीरिया से बाहर करें, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों को निर्वासित करें, और आईएसआईएस के पुनरुत्थान को रोकने में अमेरिका की मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]