West Bengal: नंदीग्राम में ममता बनर्जी के काफिले पर हमला, चश्मदीदों ने बताया नहीं हुआ हमला - Update Now News

West Bengal: नंदीग्राम में ममता बनर्जी के काफिले पर हमला, चश्मदीदों ने बताया नहीं हुआ हमला

नई दिल्ली। नंदीग्राम में चुनाव के लिए अपना नामांकन कराने के बाद ममता बनर्जी वहां चुनाव प्रचार कर रही थीं। इसी दौरान ममता बनर्जी बदहवास सी नजर आईं। ममता बनर्जी के काफिले पर नंदीग्राम में हमले की खबर आ रही है। ममता ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। इसके अलावा वह कुछ भी बताने की हालत में नजर नहीं आ रही थीं। ममता बनर्जी ने इस मामले पर आगे कहा कि जहां इस तरह की घटना उनके साथ घटी वहां SPG और लोकल पुलिस की टीम मौजूद नहीं थी। लेकिन चश्मदीदों की मानें तो ममता बनर्जी अपने हुए हमले को लेकर झूठ बोल रही हैं। चश्मदीदों ने बताया कि ममता बनर्जी की गाड़ी पर किसी तरह का हमला नहीं हुआ था। बल्कि जब वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं तो उनकी गाड़ी का दरवाजा पिलर से टकरा गया जहां ममता बनर्जी को चोट लग गई। चश्मदीदों ने बताया कि वहां किसी ने भी ममता बनर्जी पर हमला नहीं किया। उस समय ममता के सुरक्षाकर्मी भी वहां साथ ही मौजूद थे। नन्दीग्राम के बुरुलिया बाजार के चश्मदीदों ने यह बयान दिया है जहां ममता के साथ घटना घटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति प्रदेश में दो साल में हुआ अकल्पनीय विकास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले पांच साल में 100 लाख हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने का लक्ष्य प्रदेश का बदला औद्योगिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश में कचरे और पराली से हो रहा है […]

देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन परिसर में 3 दिवसीय मध्यप्रदेश उत्सव का भोपाल से वर्चुअली किया शुभारंभ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल […]