Haryana: हरियाणा में बनी रहेगी मनोहर लाल खट्टर सरकार
नई दिल्ली। हरियाणा में मनोहर लाख खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। लेकिन कांग्रेस को उनके ही लोगों ने झटका दे दिया। इसी का नतीजा रहा कि अविश्वास प्रस्ताव के वोटिंग के बाद मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने विश्वास मत जीत लिया। हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कराए गए वोटिंग के पक्ष में 32 सदस्यों ने वोट डाले। जबकि मनोहर लाल खट्टर की सरकार के पक्ष में 55 वोट पड़े। इसके बाद विधानसभ अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
अविश्वास प्रस्ताव पर हरियाणा विधानसभा में बहस के दौरान ही कांग्रेस को लग गया था कि उनका यह प्रस्ताव गिर जाएगा। मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया था कि उनकी सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है। जबकि कांग्रेस के नेता इस बात को विधानसभा में दोहरा रहे थे कि मनोहर लाल खट्टर सरकार ने प्रदेश में लोगों का विश्वास खो दिया है ऐसे में इस सरकार को जाना होगा। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद मनोहर लाल खट्टर की सरकार को कई नुकसान नहीं हुआ।