44 की श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने मॉरीशस में बढ़ाई इंटरनेट (Internet) का तापमान
44 की श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने मॉरीशस में बढ़ाई इंटरनेट (Internet) का तापमान
मुंबई: TV एक्ट्रेस श्रेता तिवारी सिंगल मदर के तौर परअपने बच्चों के लिए भरपूर वक्त निकालती हैं ।काम से जैसे ही उन्हें फुर्सत मिलता है वो अपने बच्चों को लेकर हॉलीडे पर जाना पसंद करती हैं।
पिछले दिनों श्वेता बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ बीच वेकेशन पर थे । समंदर किनारे से उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। श्वेता तिवारी का खूबसूरत फिगर देख फैंस हुए दीवाने,इन तस्वीरों में श्वेता बिकीनी में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरें में श्वेता को देखकर एक बार फिर से लोग हैरान हैं। श्वेता ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- मैजिक बाय द बीच।
