फुटबॉल दिल्ली महिला लीग शुरू

नई दिल्ली : फुटबॉल दिल्ली महिला लीग से शुरू हो रही है, जिसका फाइनल 10 अप्रैल को होगा। उद्घाटन के दिन तीन मैच होंगे – एक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में और दो अंबेडकर स्टेडियम में। चार पूलों में कुल 20 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। प्रतियोगिता लीग चरण के साथ लीग-कम-नॉक आउट प्रारूप पर खेली जाएगी, जो 4 अप्रैल को समाप्त होती है। इसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और खिताबी भिड़ंत होगी। फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने कहा कि लीग से शीर्ष दो टीमों भारतीय महिला लीग में खेलने का मौका मिलेगा। प्रभाकरन ने कहा, महिलाओं की लीग में रिकॉर्ड संख्या में टीमें भाग ले रही हैं, सबसे बड़ी राज्य स्तरीय महिला लीग, जहां तक टीमों की संख्या का सवाल है, महिला फुटबॉल के विकास के लिए एक उत्कृष्ट स्थिति है। उन्होंने कहा, इस लीग का हिस्सा बनने के लिए महिला खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है। क्लब लड़कियों को प्रोत्साहित करने और इन खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी अनुभव देने के लिए तारीफ के काबिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Coco Cola Song: कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब (YouTube) पर 92 करोड़ के पार

  Coco Cola Song: कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब पर 92 करोड़ के पार       Mumbai: हरियाणवी सॉन्ग का अलग ही स्टाइल है. जब भी कोई नया हरियाणनी सॉन्ग आता है तो वो गाड़ियों से लेकर शादी-पार्टियों तक में खूब बजता है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने भी खूब धूम मचाते हैं. उनके […]

पाक टीम से अब कोई उम्मीदें नहीं बचीं : शोएब अख्तर

पाक टीम से अब कोई उम्मीदें नहीं बचीं : शोएब अख्तर लाहौर । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है। पाक टीम को बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है। इसके बाद से ही टीम सबके पूर्व दिग्गजों के निशाने पर है। तेज […]