Mehbooba protested by raising the slogan 'We want bail, not jail'

जेल नहीं, ज़मानत चाहिए का नारा लगाकर महबूबा ने किया प्रदर्शन…सीएम उमर ने दे दी ये सलाह

जेल नहीं, ज़मानत चाहिए का नारा लगाकर महबूबा ने किया प्रदर्शन…सीएम उमर ने दे दी ये सलाह

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन कर यूएपीए के तहत जेल में बंद कैदियों की रिहाई की मांग की। उन्होंने जेल नहीं, ज़मानत चाहिए का नारा भी लगाया। महबूबा ने कहा कि यह विरोध उन निर्दोष लोगों के लिए है जिनके परिवार मुकदमे का खर्च नहीं उठा सकते। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने और इन कैदियों की रिहाई पर चर्चा करने का आग्रह किया। उन्होंने मांग की कि अगर इन कैदियों को रिहा नहीं किया जा सकता, तब कम से कम उन्हें जम्मू-कश्मीर की जेलों में ही रखा जाए, ताकि उनके परिवार के लोग उनसे मिल सकें और उनकी देखभाल कर सकें। महबूबा ने इस पूरे प्रकरण को राजनीति नहीं, बल्कि मानवता का मुद्दा बताया।
वहीं मुफ्ती की मांग पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे सभी इस मुद्दे को लेकर चिंतित हैं, लेकिन श्रीनगर में विरोध करने से कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने महबूबा को सलाह दी कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा से जुड़े फैसले दिल्ली में गृह मंत्रालय लेता है। इसलिए, उन्हें सीधे दिल्ली जाकर गृह मंत्री शाह से मिलकर अपनी बात रखनी चाहिए, जैसा कि उन्होंने पहले किया था। अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि अगर महबूबा मुफ्ती सिर्फ दिखावे के लिए विरोध कर रही हैं, तब वे ऐसा कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]