बॉबी देओल बोले राघव जुयाल के बारे में: ‘इतने गाउन्डेंड हैं… और यही है एक बड़े अभिनेता की पहचान’
बॉबी देओल बोले राघव जुयाल के बारे में: ‘इतने गाउन्डेंड हैं… और यही है एक बड़े अभिनेता की पहचान’
Mumbai: राघव जुयाल, जिनकी एफ़र्टलेस चार्म और जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत रखा है, न केवल दर्शकों बल्कि इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित नामों को भी प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे ही एक नाम हैं अभिनेता बॉबी देओल, जिन्होंने हाल ही में राघव के प्रति अपनी प्रशंसा जाहिर की स्क्रीन पर और ऑफ-स्क्रीन दोनों।
बॉबी ने बताया कि उनका इज्जत सिर्फ प्रोफेशनल लेवल तक ही सीमित नहीं है। उनके छोटे बेटे का भी राघव के प्रति बड़ा फैन होना इस प्रशंसा को और खास बनाता है। दोनों ने साथ मिलकर बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड में काम किया, जहां राघव की परफॉर्मेंस ने बॉबी पर गहरा असर छोड़ा। बॉबी कहते हैं, “मैं राघव को एक इंसान के तौर पर बहुत पसंद करता हूँ। मेरे छोटे बेटे का भी वह बड़ा फैन है। और वह इतना गाउन्डेंड है। वह सच में नेक्स्ट लेवल का इन्क्रेडिबल है। मतलब, अगर आपने शो देखा है, तो उस सीन में राघव और इमरान हाश्मी का पूरा कॉन्टेक्स्ट है। लेकिन जिस तरीके से वह शुरू करता है, और इमरान को देखता है, उसकी आँखों में इमोशन है और वह गाना गा रहा है, लोग हंस रहे हैं, लेकिन आप देख सकते हैं कि वह इमोशनल है। और यही है एक बड़े अभिनेता की पहचान।” सिर्फ बॉबी ही नहीं, एंटरप्रेन्योर राज शमानी ने भी राघव की तारीफ की है, जो दिखाता है कि वह सिर्फ दर्शकों में ही नहीं, इंडस्ट्री में भी दिल जीत रहे हैं। अपनी गाउन्डेंड पर्सनालिटी और इम्पैक्टफुल परफॉर्मेंस के साथ, राघव जुयाल धीरे-धीरे अपनी पीढ़ी के सबसे रोमांचक एक्टर्स में से एक के तौर पर जगह बना रहे हैं। पहले भी वेटरंस जैसे परेश रावल और स्टार्स जैसे वरुण धवन ने उनकी तारीफ की है, जो उनके इंडस्ट्री में उठते करियर को और पुख्ता करती है।
