राजस्थान पुलिस ने ‘द सूत्र’ के दो पत्रकारों को हिरासत में लिया
राजस्थान पुलिस ने ‘द सूत्र’ thesootr.com के दो पत्रकारों को हिरासत में लिया
राजस्थान की डिप्टी CM को ब्लैकमेल करने के आरोप
पिछले एक महीने में ‘द सूत्र’ ने राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी (Diya Kumari ) से संबंधित एक दर्जन से अधिक खबरें प्रसारित की थीं, जिनके बाद यह विवाद सामने आया। पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया जगत और पत्रकार संगठनों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
भोपाल। राजस्थान पुलिस ने वेब पोर्टल व यू-ट्यूब ‘द सूत्र’ thesootr.com से जुड़े दो पत्रकार हरीश दिवेकर और आनंद पांडे को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी से जुड़ी कुछ खबरों को लेकर की गई है। इन दोनों पत्रकारों की हिरासत को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं। हाल के दिनों में ‘द सूत्र’ ने दीया कुमारी से संबंधित कुछ रिपोर्टें प्रकाशित की थीं । राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी के खिलाफ वेब पोर्टल पर झूठी खबरें चलाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में जयपुर पुलिस ने भोपाल से दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है।
आनंद पांडे व हरीश दिवेकर भोपाल से ‘द सूत्र’ के नाम से वेब पोर्टल व यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं। इस मामले में चार पत्रकारों के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज हुआ है। सूत्रों के अनुसार, जयपुर के थाना करणी विहार में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत जयपुर के एक युवक ने गत 28 सितंबर को दर्ज कराई गई थी। पत्रकार संगठन और मीडिया जगत में इस कार्रवाई को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
