West Bengal Assembly Election 2021 : रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा जमकर उल्लघंन - Update Now News

West Bengal Assembly Election 2021 : रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा जमकर उल्लघंन

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अभी तक 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। इस बीच बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं (Meeting) में उमड़ती भीड़ और कोविड प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के हो रहे उल्लंघन के बीच 16 अप्रैल यानी शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में जनसभाओं में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में एडीजी ( कानून-व्यवस्था) जगमोहन और स्वास्थ्य सचिव स्वरूप निगम को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। दरअसल सूबे में चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों की ओर से आयोजित चुनावी जनसभाओं में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। साथ ही प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सभी जिलाधिकारियों से राजनीतिक कार्यक्रम में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने को कहा है।
बता दें कि देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के दैनिक मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को देश में 1.84 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए, जबकि इसी दौरान 1027 लोगों की मौत हुई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार -एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान । ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई […]