पवनदीप राजन और प्रियांशी श्रीवास्तव की नई जोड़ी ने जमाया रंग—देसी तड़का म्यूज़िक का “करिया हाँ” रिलीज़
पवनदीप राजन और प्रियांशी श्रीवास्तव की नई जोड़ी ने जमाया रंग—देसी तड़का म्यूज़िक का “करिया हाँ” रिलीज़
Desi Tadka Music Unveils New Music Video Kariyaa Haan Featuring Pawandeep & Priyanshi, Music by Rameez & Sohail | Produced in Association with Kaccha Lemon Productions
मुम्बई : कच्चा लेमन प्रोडक्शंस और देसी तड़का म्यूज़िक द्वारा एक नया म्युज़िक वीडियो “करिया हाँ” मुम्बई में भव्य रूप से लांच किया गया. देसी तड़का म्युज़िक के बैनर तले बने इस सांग के संगीतकार रमीज एंड सोहेल हैं. सिंगर पवनदीप राजन और प्रियांशी श्रीवास्तव हैं. क्षितिज स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल परफ़ॉर्मेंस भी की गई. इस अवसर पर कॉलेज के उन छात्रों को देसी तड़का म्युज़िक द्वारा गिटार और आईफोन 17 गिफ्ट किया गया जिन्होंने इस म्युज़िक लेबल के गीत पर कमेंट्स किए थे. इस सांग के लॉन्च पर एल्बम से जुड़ी पूरी टीम उपस्थित थी. इस गीत को दर्शकों का बहुत अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. गाने के संगीत और गायकी ने कमाल दिखाया है. रमीज ऐंड सोहेल के “बैकस्टेज” सीजन 1 द्वारा प्रस्तुत ये गीत बहुत प्यारा है जिसे आप देसी तड़का म्युज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. बता दें कि ईशान मसीह और बेबो स्टारर घूमर गीत के लॉन्च पर ज्यादा से ज्यादा रील बनाने और सोशल मीडिया पर जिसकी रील सबसे ज्यादा वायरल होगी उसे देसी तड़का म्युज़िक की ओर से आईफोन 17 गिफ्ट करने का एलान किया गया था. ये म्युज़िक कंपनी अपने हर गीत के साथ ऐसा कॉन्टेस्ट रखती है.

