वायईएफ भारत इंदौर में 20 दिसंबर को करेगा वायईएफ भारत समिट 2025 की मेजबानी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे आयोजन का उद्घाटन
वायईएफ भारत इंदौर में 20 दिसंबर को करेगा वायईएफ भारत समिट 2025 की मेजबानी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे आयोजन का उद्घाटन
इंदौर । यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम भारत के मध्यप्रदेश चैप्टर द्वारा शहर में वायईएफ भारत समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 20 दिसंबर को होने वाला यह आयोजन “नेशन फर्स्ट” की सशक्त विचारधारा से प्रेरित, एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक फ्लैगशिप आयोजन है। इस एक दिवसीय आयोजन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जायेगा तथा इस अवसर पर माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया (केंद्रीय संचार मंत्री) भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ ही कार्यक्रम में ख्यात भारतीय पॉडकास्टर राज शमनानी, आध्यात्मिक वक्ता अमोघ लीला दास, फाउंडर तथा सीआईओ कार्नीलियन एसेट मैनेजमेंट विकास खेमनानी तथा अन्य विख्यात लीडर्स, हस्तियां और चेंजमेकर्स भी शामिल होंगे। समिट का आयोजन शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा।

देशभर से वायईएफ भारत समिट 2025 में 1,000 से अधिक युवा एंटरप्रेन्योर्स के शामिल होने की उम्मीद है। “नेशन फर्स्ट” अर्थात राष्ट्र सबसे पहले की मूल भावना की जड़ों से जुड़े वायईएफ का लक्ष्य एक ऐसे सहयोगी मंच को तैयार करना है जहां एंटरप्रेन्योर्स एक साथ आकर अपने आइडियाज और संसाधनों को साझा कर सकें और ऐसी संभावनाओं के द्वार खोल सकें जो बिजनेस वृद्धि और राष्ट्रीय उन्नति दोनों के मार्ग प्रशस्त करे। यह समिट समान विचारों और नैतिक मूल्यों से संचालित एक कम्युनिटी बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। साथ ही नैतिक, जिम्मेदार और राष्ट्र केंद्रित बिजनेस प्रैक्टिस को बढ़ावा देगा जो देश की आर्थिक वृद्धि को गति दे सके।
इस बारे में बात करते हुए, यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम के मिलन पटेल ने बताया- “वायईएफ ग्लोबल समिट 2025 केवल एक साधारण आयोजन नहीं है, बल्कि यह देशभर के युवा इंटरप्रेन्योर्स के लिए “नेशन फर्स्ट” की विचारधारा से जुड़कर एक साथ आगे कदम बढ़ाने का अवसर है। हमें विश्वास है कि जब इंटरप्रेन्योरशिप को मूल्यों, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना के साथ मार्गदर्शन मिलता है तो यह एकता, रोजगार निर्माण तथा भरत के संपूर्ण विकास के लिए एक शक्तिशाली बल बन जाता है।”
मध्यप्रदेश के एंटरप्रेन्योर्स द्वारा स्थापित, वायईएफ भारत देश सेवा के जज्बे से प्रेरित अनुशासित, व्यवस्थित तथा जिम्मेदार एंटरप्रेन्योर्स का एक मंच है। एक बिज़नेस फोरम से कहीं ज्यादा वायईएफ भारत, ऐसे युवा भारतीयों के आगे बढ़ते आंदोलन का प्रतिनिधित्व करता है जो इस बात पर यकीन करते हैं कि एंटरप्रेन्योरशिप को राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक विकास और देश की तरक्की में योगदान देना चाहिए।
मेंटरशिप, डायलॉग तथा सीखने-जानने के साझा प्रयासों के जरिए वायईएफ भारत युवा एंटरप्रेन्योर्स को प्रेरित करना चाहता है, ताकि वे सफलता को मात्र प्रॉफिट के रूप में नहीं, बल्कि देश और समाज के लिए अपने योगदान के रूप में
देखें। यह समिट एक आत्मनिर्भर तथा समग्र भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध, उभरते एंटरप्रेन्योर्स के लिए एक मार्गदर्शन और प्रेरणा के मंच के रूप में भी सेवाएं देगा।
