GST collection : Corona काल के बावजूद बढ़ा GST कलेक्शन, मई में 65% उछाल
UNN@ केंद्र सरकार ने मई महीने के लिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी कर दिया. इसमें कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव साफतौर पर नजर आया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्र को जीएसटी से मई महीने में 1,02,709 करोड़ रुपए का राजस्व मिला जो अप्रैल महीने से काफी कम है. जारी डेटा के मुताबिक सरकार को अप्रैल महीने में जीएसटी से 1.41 खरब रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था. ये इस साल का अबतक का सबसे अधिक राजस्व था.हालांकि अच्छी बात ये है कि केंद्र को लगातार आठवें महीने जीएसटी से एक लाख करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है. एक बयान में वित्त मंत्रालय ने बताया कि अधिकांश राज्यों में महामारी के कारण लागू सख्त लॉकडाउन के बीच सरकार को ये राजस्व प्राप्त हुआ है. जीएसटी के कुल राजस्व में से 17,592 करोड़ सीजीएसटी से, 22,653 करोड़ एसजीएसटी से और 53,199 करोड़ आईजीएसटी के जरिए प्राप्त हुए..