सुपर डांसर – चैप्टर 4 में पूरी हुई शिल्पा शेट्टी की ख्वाहिश, जब कुमार सानू ने गाया ‘काली-काली आंखें’ और उन्होंने थिरकाए कदम!

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बेहद पसंद किए जाने वाले शो सुपर डांसर – चैप्टर 4 में इस वीकेंड कुमार सानू गेस्ट जज बनकर पहुंचेंगे। मंच पर 90 के दशक का जादू जगाते हुए सभी कंटेस्टेंट्स इस सीनियर सिंगर के हिट गानों पर परफॉर्म करेंगे। जब भी कंटेस्टेंट नीरजा और उनकी सुपर गुरु भावना डांस फ्लोर पर कदम रखती हैं तो अपने अनोखे मूव्स और शानदार कोरियोग्राफी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। इस बार भी उन्होंने मंच पर कुछ खूबसूरत पल साकार किए। आने वाले एपिसोड्स में वे दोनों फिल्म ‘बाज़ीगर’ के गाने ‘ये काली काली आंखें’ पर इजिप्शियन प्रभाव वाला डांस फॉर्म प्रस्तुत करेंगे। उनके बेमिसाल मूव्स, आपसी तालमेल, परिधान और एक अनोखे सैंड सेक्शन, जिस पर उन्होंने परफॉर्म किया, ने सभी को हैरान कर दिया। उनकी परफॉर्मेंस पर गीता कपूर ने कहा, “नीरजा में कुछ तो बात है! वो अपने एक्सप्रेशन्स से कुछ ऐसा करती हैं, जिससे परफॉर्म करते समय उनका पूरा औरा (आभामंडल) ही बदल जाता है।” शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा, “ये एक डांस रियलिटी शो है और आप यहां प्रतियोगिता के लिए हैं, लेकिन भावना और नीरजा के बारे में मैंने ये देखा है कि जब भी आप नई चुनौती लेते हैं, तो आप खुद से ही मुकाबला करते हैं। मेरा तुमको साष्टांग दंडवत प्रणाम! आपका ये प्रयास मेरे लिए सुपर से ऊपर था।”
बाज़ीगर की शूटिंग के समय की यादें ताजा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, “मुझे हमेशा जलन होती थी कि ये गाना मुझे नहीं दिया गया (दबी-सी मुस्कान बिखेरते हुए)। ये एक डांस नंबर है और मैं हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहती थी।” इस पर कुमार सानू ने कहा, “ये गाना अनु मलिक ने कंपोज़ किया है। इसकी रिकॉर्डिंग के दौरान हमारे बीच हल्की-फुल्की बहस होती थी, लेकिन उन्होंने वाकई कुछ बड़े हिट गाने दिए हैं।”इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी ख्वाहिश पूरी कर ली। कुमार सानू और शिल्पा शेट्टी मंच पर आए, जहां कुमार सानू ने ‘ये काली काली आंखें गाया’ और शिल्पा शेट्टी ने इस गाने पर डांस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी Mumbai: भारत के सबसे बेहतरीन डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफॉर्म में शुमार हंगामा अपनी ओरिजनल सीरीज पिरामिड के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है जो क्रिप्टोकरंसी की अंधेरी दुनिया और अपराध से आपको रूबरू कराएगी। इसे सिर्फ हंगामा ओटीटी पर देखा […]

शालिनी पासी की बिग बॉस 18 में एंट्री, जानें किस कंटेस्टेंट को किया पसंद और किसे नापसंद

  शालिनी पासी की बिग बॉस 18 में एंट्री, जानें किस कंटेस्टेंट को किया पसंद और किसे नापसंद Mumbai: मशहूर सोशलाइट शालिनी पासी इन दिनों फिर से लाइमलाइट में हैं। कई दिनों से चर्चा थी कि वह बिग बॉस 18 के घर में एंट्री लेंगी, और अब उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि कर दी […]