सुपर डांसर – चैप्टर 4 में पूरी हुई शिल्पा शेट्टी की ख्वाहिश, जब कुमार सानू ने गाया ‘काली-काली आंखें’ और उन्होंने थिरकाए कदम!

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बेहद पसंद किए जाने वाले शो सुपर डांसर – चैप्टर 4 में इस वीकेंड कुमार सानू गेस्ट जज बनकर पहुंचेंगे। मंच पर 90 के दशक का जादू जगाते हुए सभी कंटेस्टेंट्स इस सीनियर सिंगर के हिट गानों पर परफॉर्म करेंगे। जब भी कंटेस्टेंट नीरजा और उनकी सुपर गुरु भावना डांस फ्लोर पर कदम रखती हैं तो अपने अनोखे मूव्स और शानदार कोरियोग्राफी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। इस बार भी उन्होंने मंच पर कुछ खूबसूरत पल साकार किए। आने वाले एपिसोड्स में वे दोनों फिल्म ‘बाज़ीगर’ के गाने ‘ये काली काली आंखें’ पर इजिप्शियन प्रभाव वाला डांस फॉर्म प्रस्तुत करेंगे। उनके बेमिसाल मूव्स, आपसी तालमेल, परिधान और एक अनोखे सैंड सेक्शन, जिस पर उन्होंने परफॉर्म किया, ने सभी को हैरान कर दिया। उनकी परफॉर्मेंस पर गीता कपूर ने कहा, “नीरजा में कुछ तो बात है! वो अपने एक्सप्रेशन्स से कुछ ऐसा करती हैं, जिससे परफॉर्म करते समय उनका पूरा औरा (आभामंडल) ही बदल जाता है।” शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा, “ये एक डांस रियलिटी शो है और आप यहां प्रतियोगिता के लिए हैं, लेकिन भावना और नीरजा के बारे में मैंने ये देखा है कि जब भी आप नई चुनौती लेते हैं, तो आप खुद से ही मुकाबला करते हैं। मेरा तुमको साष्टांग दंडवत प्रणाम! आपका ये प्रयास मेरे लिए सुपर से ऊपर था।”
बाज़ीगर की शूटिंग के समय की यादें ताजा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, “मुझे हमेशा जलन होती थी कि ये गाना मुझे नहीं दिया गया (दबी-सी मुस्कान बिखेरते हुए)। ये एक डांस नंबर है और मैं हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहती थी।” इस पर कुमार सानू ने कहा, “ये गाना अनु मलिक ने कंपोज़ किया है। इसकी रिकॉर्डिंग के दौरान हमारे बीच हल्की-फुल्की बहस होती थी, लेकिन उन्होंने वाकई कुछ बड़े हिट गाने दिए हैं।”इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी ख्वाहिश पूरी कर ली। कुमार सानू और शिल्पा शेट्टी मंच पर आए, जहां कुमार सानू ने ‘ये काली काली आंखें गाया’ और शिल्पा शेट्टी ने इस गाने पर डांस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Chana Jor OTT : नए चेहरों को अपनी कला दिखाने का मौका देता है “चनाजोर”

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  नए चेहरों को अपनी कला दिखाने का मौका देता है “चनाजोर” Mumbai: अभी हाल ही में एक नया OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ है “चनाजोर” जो एक बेजोड़ कॉमेडी एक्सपीरियंस प्रदान कर रहा है। चनाजोर के सभी शोज में आपको नए चेहरे ही देखने को मिलेंगे। ये फ्रेश कलाकार हैं […]