भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में दर्ज की 151 रनों की ऐतिहासिक जीत

 

लंदन : जसप्रीत बुमराह (33/3 और 34* रन), मोहम्मद शमी (13/1 और 56* रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज (32/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने लॉर्ड्स एतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड को सोमवार को 151 रनों से हरा दिया। भारत से मिले 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई। जो रूट ने सबसे अधिक 33 रन बनाए, जबकि बटलर ने 25 और मोईन अली ने 13 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। लॉर्ड्स में यह भारत की 19 मैचों में तीसरी जीत है। भारत ने इसके साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली है। एक वक्त था जब 5वें दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने हार की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह और शमी ने मैच का पासा ही पलट दिया। सुबह जीत का सपना, दोपहर में बाजी पलटी और शाम होते-होते हार। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन फिल्मी अंदाज में आए एक के बाद एक ट्विस्ट से मेजबान इंग्लैंड अंतत: हार ही गया। बता दें कि भारत ने उसे लंच के ठीक बाद दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 298 रनों पर घोषित करते हुए 272 रनों का लक्ष्य दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल

  IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल UNN: IPL का अगला सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का […]

BGT-2024 भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट

  BGT-2024 भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट UNN: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज आज होगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां ऑस्ट्रेलिया टीम कभी टेस्ट मैच नहीं हारी है। वहीं WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए […]