Madhya Pradesh-Indore: Shoopam ने पेश किया शानदार परिधानो का संग्रह

 

Shoopam फैशन शो में पेश की परिधानों की विभिन्न श्रृंखलाएँ!!

इंदौरः  तेजी से आगे बढ़ती ई कॅामर्स कंपनी Shoopam ने प्रीमियम ब्रंाड के नवीनतम परिधानो का संग्रह (कलेक्शन) पेश किया है। होटल सयाजी, इंदौर में एक फैशन शो आयोजित करके लोगों के बीच अपना यह संग्रह पेश किया। यह नया संग्रह इस त्यौहारी मौसम के स्वागत का संदेश भी देता है।
वर्तमान चलन, पहनावे और डिजाइनों से प्रेरित षोपम का यह ताजा संग्रह ढेर सारे नये अंदाज, विचार और थीम लेकर आया है, जो इस त्यौहारी मौसम के लिए एकदम उपयुक्त रूप देता है। इस फैशन शो को षोपम ने विभिन्न थीमो में बाँटा और इनके जरिये अत्याधिक आरामदेह परिधानो की बेजोड़ श्रृंखला को पेश किया गया। इस संग्रह के परिधान हर मौसम के लिए उपयुक्त है ।
Shoopam उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े से बने फैशनेबल ट्यूनिक, टॉप, शॉर्ट, बरमूडा, लेगिंग, जेगिंग से लेकर कुर्ती, डेनिम और टी-शर्ट तक बेहतरीन रूप-रंग के साथ उपलब्ध कराता है। नये चलन वाला अंदाज फैशन के प्रति सजग आज की महिलाओं की सोच के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।
Shoopam की मैनेजिंग डॅायरेक्टर प्रियंका आचार्य एवं रघुनंदन आचार्य ने बताया कि हमारा यह नवीन कलेक्षन आराम (कंफर्ट), अंदाज (एटिट्यूड) और सकारात्मकता का प्रतीक है। यह बच्चो, पुरुषों और महिलाओं के लिए सभी आकार में उपलब्ध है। इस नये संग्रह और इसके आकर्षण से किसी के लिये बच पाना मुश्किल है। हमारे इस नये संग्रह में हर तरह के कपड़े हैं जो सभी श्रेणियों और हर उम्र के लोगों की जरूरतें पूरी करते हैं।”
इस मौके प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी षिवपुरी ने कहा कि षोपम पर उपलब्ध षानदार कलेक्षन हर एक को अपनी और आर्कषित तो करता ही है पर इनकी महिला सषक्तिकरण की दिषा में जो सोच है वह प्रषंसनीय है, मुझे खुषी है कि मैं इस परिवार के साथ जुड़ी हॅंूु , लोकल फॅार वोकल की दिषा में भी षोपम पहचाना जाता है
Shoopam के बारे में – Shoopam एक ई कॅामर्स कंपनी है जिसका खासकर विजन महिलाआंे को व्यवासायिक तौर पर प्रोत्साहित कर प्लेटफॅार्म उपलब्ध कराना रहा है जहंा से वे अपने उत्पादो की बिक्री ज्यादा से ज्यादा कर सके इसी कड़ी में हजारो क्रेता विक्रेता जुड़कर अपने व्यवसाय को गति दे रहै है । षोपम पर अॅानलाईन खरीदी की जा सकती है , विभिन्न प्रकार के उत्पादो में मुख्य रूप से फैषन से संबंधित परिधान, फुटवियर, ज्वेलरी, स्किन केयर, ग्रॅासरी उपलब्ध है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore (Madhya Pradesh): इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर फिर मिली एक और बड़ी उपलब्धि

  Indore (Madhya Pradesh): इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर फिर मिली एक और बड़ी उपलब्धि राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने इंदौर को राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किया Indore (Madhya Pradesh): The Indore district has bagged the Best District category 2023 title in the Western Zone in Fifth National Water Award. The award was presented by […]

2028 Ujjain Simhastha : हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में भी स्थायी आश्रम बन सकेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

   हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में भी स्थायी आश्रम बन सकेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन के नैसर्गिक धार्मिक स्वरूप को ध्यान में रखते हुए स्थायी रूप से करेंगे अधोसंरचनात्मक विकास समग्र विकास से सभी की खुशहाली के द्वार खुलेंगे सिहंस्थ-2028 के संबंध में मुख्यमंत्री ने उज्जैन में किया पत्रकारों के साथ संवाद भोपाल : […]