Shoopam फैशन शो में मॉडल सलीम खान (Salim Khan) ने पेश की परिधानों की विभिन्न श्रृंखलाएँ
Shoopam फैशन शो में मॉडल सलीम खान (Salim Khan) ने पेश की परिधानों की विभिन्न श्रृंखलाएँ
Mumbai: मॉडल सलीम खान (Salim Khan) ने इंदौर में अपने मॉडलिंग कैरियर की शुरुआत की, काफी समय से इस इंडस्ट्री में सलीम बने हुए हैं. उन्होंने कई ब्रांड फोटोशूट किया है. हाल ही में तेजी से आगे बढ़ती ई कॅामर्स कंपनी Shoopam ने प्रीमियम ब्रंाड के नवीनतम परिधानो का संग्रह (कलेक्शन) मॉडल सलीम खान (Salim Khan) पेश किया है।
Shoopam की ओर से आयोजित एक फैशन शो में मॉडल सलीम खान (Salim Khan) ने रैंप वॉक किया। साथ ही आने वाले सीजन में नए फैशन के कपड़ों का शानदार प्रदर्शन किया गया।
Shoopam की मैनेजिंग डॅायरेक्टर प्रियंका आचार्य एवं रघुनंदन आचार्य ने बताया कि हमारा यह नवीन कलेक्षन आराम (कंफर्ट), अंदाज (एटिट्यूड) और सकारात्मकता का प्रतीक है। यह बच्चो, पुरुषों और महिलाओं के लिए सभी आकार में उपलब्ध है। इस नये संग्रह और इसके आकर्षण से किसी के लिये बच पाना मुश्किल है। हमारे इस नये संग्रह में हर तरह के कपड़े हैं जो सभी श्रेणियों और हर उम्र के लोगों की जरूरतें पूरी करते हैं।
इस मौके प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी षिवपुरी ने कहा कि षोपम पर उपलब्ध षानदार कलेक्षन हर एक को अपनी और आर्कषित तो करता ही है पर इनकी महिला सषक्तिकरण की दिषा में जो सोच है वह प्रषंसनीय है, मुझे खुषी है कि मैं इस परिवार के साथ जुड़ी हॅंूु , लोकल फॅार वोकल की दिषा में भी षोपम पहचाना जाता है
Shoopam के बारे में – Shoopam एक ई कॅामर्स कंपनी है जिसका खासकर विजन महिलाआंे को व्यवासायिक तौर पर प्रोत्साहित कर प्लेटफॅार्म उपलब्ध कराना रहा है जहंा से वे अपने उत्पादो की बिक्री ज्यादा से ज्यादा कर सके इसी कड़ी में हजारो क्रेता विक्रेता जुड़कर अपने व्यवसाय को गति दे रहै है । षोपम पर अॅानलाईन खरीदी की जा सकती है , विभिन्न प्रकार के उत्पादो में मुख्य रूप से फैषन से संबंधित परिधान, फुटवियर, ज्वेलरी, स्किन केयर, ग्रॅासरी उपलब्ध है ।