होम-ग्रोन वियरेबल ब्रांड नॉइज़़ ने तापसी पन्नू के साथ डिजिटल कैम्पेन लॉन्च किया

 

ब्रांड ने एक महत्वाकांक्षी वीडियो जारी किया है, जो नॉइज़़़ के सोशल मीडिया चैनल्स – फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चल रहा है

Mumbai: भारतीय कनेक्टेड लाईफस्टाईल ब्रांड, नॉइज़़़ ने अपना लेटेस्ट कैम्पेन – रुस्पेजमदज्वज्ीमछवपेमॅपजीपद लॉन्च किया, जिसमें लोकप्रिय अभिनेत्री और सेलिब्रिटी, तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। वो हाल ही में नॉइज़़़ की स्मार्ट वियरेबल श्रेणी के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनी हैं। इस कैम्पेन में यह ब्रांड नॉइज़़़़मेकर्स को कभी हार न मानने और चुनौतियों को स्वीकार करने तथा अपने अंदर की आवाज व चेतना को सुनने की प्रेरणा दे रहा है। इस डिजिटल कैम्पेन के तहत, नॉइज़़़ ़ने एक महत्वाकांक्षी वीडियो रिलीज़ किया है, जो नॉइज़़़ के सोशल मीडिया चैनलों – फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चल रहा है।
नए लॉन्च किए गए कैम्पेन की कहानी अंदर की आवाज -दिल का शोर सुनने और खुद में भरोसा करने के नॉइज़़़ के मूल सिद्धांत पर आधारित है। यह कहानी तापसी पन्नू के व्यवसायिक सफर को भी प्रतिबिंबित करती है। इस कैम्पेन का उद्देश्य आज के युवाओं एवं मिलेनियल्स को बाहर के शोर एवं धारणाओं से प्रभावित हुए बिना अपनी क्षमताओं में भरोसा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। हाल ही में रिलीज़ किए गए 10 सेकंड के वीडियो में तापसी का प्रेरणाप्रद सफर दिखाया गया है, जो अपने अंदर की आवाज को सुनकर संघर्षों का सामना करती हैं और एक स्वतंत्र व सेल्फ-मेड अभिनेत्री बनकर उभरती हैं। यह अभिनेत्री फिटनेस के लिए अदम्य भावना रखती है, जिसके साथ उसने नॉइज़़़़ की स्मार्टवॉच पहनकर अपने आप को नए रूप में अवतरित कर लिया। इसका वॉईस ओवर लोगों के तानों को दिखाता है, जो उसे हतोत्साहित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन वह इन बातों को सुनने की बजाय ;रुस्पेजमदज्वज्ीमछवपेमॅपजीपदद्ध अपने अंदर की आवाज सुनती है। तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह वीडियो साझा किया है। तापसी अपने सशक्त अभिनय और श्रेष्ठ भूमिकाओं के लिए मशहूर हैं। उनकी सफलता चुनौतियों को हराने की उनकी अदम्य भावना का प्रमाण है।
इस कैम्पेन के बारे में अमित खत्री, को-फाउंडर नॉइज़़़़ ने कहा, ‘‘हम मिस तापसी पन्नू के साथ अपना पहला कैम्पेन लॉन्च करके बहुत खुश हैं। वो अपनी तरह की अलग, अत्यधिक उत्साहित व शक्तिशाली महिला हैं और नॉइज़़़़ के मूल सिद्धांत को प्रतिबिंबित करती हैं। हमारा सामंजस्य तब परिलक्षित होता है, जब आस-पास की आवाज को नजरंदाज कर चुनौतियों को स्वीकार करने और हमेशा बेहतर होने की बात आती है। हमारे कैम्पेन में तापसी को लेने का मुख्य उद्देश्य नॉइज़़़़मेकर्स को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि यदि आप अपने अंदर की आवाज सुनेंगे और अपने दिल के बताए रास्ते पर चलेंगे, तो भले ही आप विरोधी स्वरों से घिर जाएं, लेकिन ये बाधाएं आपको कभी रोक न पाएंगी। हमने हमेशा ‘दिल का शोर’ सुनने का समर्थन किया है और तापसी भी यही करती हैं।’’
अपने अनुभव साझा करते हुए अभिनेत्री व सेलिब्रिटी, मिस तापसी पन्नू ने कहा, ‘‘लोग बार-बार आलोचना करके मुझे पीछे धकेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन मैं उनके निराशाजनक बयानों को नजरंदाज करती हूँ। मेरे जीवन की सबसे बड़ी सीख है कि खुद में भरोसा करो और अपने अंदर की आवाज को हमेशा सुनो। किसी भी चुनौती को पार करने के लिए सबसे बड़ी शक्ति अंदर की आवाज से मिलती है और नॉइज़़़ भी खुद को बेहतर बनाने के लिए अंदर की आवाज सुनने का समर्थन करता है। हम दोनों ही जिद्दी हैं और हम दोनों में यही संबंध है। मुझे इस कैम्पेन का हिस्सा बनने की खुशी है। यह वीडियो मेरे जीवन की झलक प्रस्तुत करता है।’’
इस कैम्पेन के तहत, नॉइज़़़़ तापसी पन्नू के साथ अनेक वीडियो रिलीज़ करेगा, जिसमें नॉइज़़़ के वियरेबल पोर्टफोलियो के अलग-अलग उत्पाद दिखाए जाएंगे। नॉइज़़़़ भारत में वियरेबल डिवाईसेस की बढ़ती मांग को पूरा कर रहा है और यह इस श्रेणी में मार्केट लीडर बनकर उभरा है। यह ब्रांड अगले कुछ महीनों में आकर्षक कैम्पेन व उत्पादों के लॉन्च के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

तमन्ना भाटिया ने फोटोशूट करवाया

                                                 तमन्ना भाटिया ने फोटोशूट करवाया मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में हसीन फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं जो इस समय चर्चा […]

IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका

   यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस IPO का प्राइस […]