आर्यन जमानत याचिका – बॉम्बे हाईकोर्ट बुधवार को सुनवाई जारी रखेगा

 

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर चल रही सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी, जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज पार्टी मामले में गिरफ्तार किया है। आर्यन खान, उनके वकील और भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने जमानत के लिए जोर देते हुए अदालत से कहा कि स्टार-पुत्र इवेंट मैनेजर प्रतीक गाबा के माध्यम से जहाज पर विशेष आमंत्रित व्यक्ति थे।
उन्होंने कहा कि आर्यन और अरबाज मर्चेट दोनों को 2 अक्टूबर को जहाज पर चढ़ने से पहले ही पकड़ लिया गया था। आर्यन के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने यह दिखाने के लिए नोट किया था कि उसने किसी चीज (ड्रग्स) का सेवन किया था। रोहतगी ने न्यायमूर्ति एन.डब्ल्यू. साम्ब्रे के समक्ष कहा, “आर्यन को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और उसका बयान दर्ज किया गया था। हालांकि मेरे मुवक्किल (आर्यन) को गिरफ्तार करने का कोई अवसर नहीं था। उन्होंने बताया कि भले ही एनसीबी अधिकारी पुलिस अधिकारी नहीं हैं, पर वे पुलिस शक्तियों का प्रयोग करते हैं। एक मिसाल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें दिए गए इकबालिया बयान सबूत के रूप में अस्वीकार्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से Mumbai: दो पत्नियों से अलग होने के बाद सुपरस्टार आमिर खान का दिल एक बार फिर किसी के लिए धड़क रहा है। जी, हां अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर खान ने बता दिया है कि वह किसे […]