छिंदवाडा : “स्वरोजगार प्रकल्प मेले ” का शुभारंभ डॉ भरत शर्मा ने किया
कीर्तिश केयर फाउंडेशन, छिंदवाडा द्वारा आयोजित प्रादेशिक स्तर के “स्वरोजगार प्रकल्प मेले ” का शुभारंभ डॉ भरत शर्मा द्वारा किया गया
छिंदवाडा : कीर्तिश केयर फाउंडेशन, छिंदवाडा द्वारा आयोजित प्रादेशिक स्तर के “स्वरोजगार प्रकल्प मेले ” का शुभारंभ डॉ भरत शर्मा सदस्य – राष्ट्रीय संस्कृति निधि, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड , लंदन के एशिया पेसिफिक हेड द्वारा किया गया । पश्चिम अफ्रीका से कीर्तिश केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री कीर्ति सुधांशु छिंदवाड़ा उक्त अवसर पर विशेष तौर पर पधारी थी। कार्यक्रम मे पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश श्री कमलनाथ जी और सांसद छिंदवाडा श्री नकुलनाथ जी ने भी शिरकत की ।
इस मेले मे प्रदेश से व्यापारिक वर्ग, चिकित्सा वर्ग, जनजातीय वर्ग, स्थानीय आदिवासी ने भाग लेकर “मैक इन इंडिया” प्रकल्प को साकार करते हुए व्यापार और स्वरोजगार के आयाम को एक मंच पर साझा किया।
सुश्री कमलनाथ जी ने कीर्तिश केयर फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुआ बताया की ऐसे सामाजिक आयोजन ना केवल रोजगार के अवसर मुहैया कराते है बल्कि भारत मे बने अच्छे उत्पादों को सही मंच दिलाते है ।
डॉ. भरत शर्मा (सदस्य – राष्ट्रीय संस्कृति निधि, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) ने उक्त अवसर पर सामाजिक योगदान देने वाली प्रदेश भर से आई विशिष्ठ संस्थाओ का सम्मान करते हुए सुश्री कीर्ति सुधांशु को बधाई देते हुए कहा की आपके इस प्रयास से नया केवल समाजसेवी अथवा व्यापारी प्रोत्साहित होंगे साथ ही युवा वर्ग को भारतीय संस्कार, सेवा और योगदान की विशेष प्रेरणा मिलेगी।
कीर्तिश केयर फाउंडेशन संस्था को वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड्स के श्री दिवाकर सुकुल, श्री वीरेंद्र शर्मा जी (लंदन), श्री विली जेजलेर (स्विट्ज़रलैंड), श्री संतोष शुक्ल जी, विक्रम त्रिवेदी जी और टीम wbr द्वारा बधाई प्रेषित की गई।