Ujjain : उज्जैन में भव्य सामूहिक विवाह समारोह — CM डॉ. मोहन यादव ने किया स्थल का निरीक्षण
Ujjain : उज्जैन में भव्य सामूहिक विवाह समारोह — CM डॉ. मोहन यादव ने किया स्थल का निरीक्षण
बेटे अभिमन्यु की बारात भी इसी मंच से निकलेगी
राज्यपाल, मंत्री और दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में 22 जोड़ों के साथ CM के बेटे-बहू भी लेंगे सात फेरे
उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के सांवरा खेड़ी में सामूहिक विवाह समारोह स्थल का निरीक्षण किया। यह समारोह 30 नवंबर को होना है, जिसमें सीएम के बेटे सहित कुल 22 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। इस आयोजन में कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और सामाजिक संस्थाएँ भी शामिल हैं। उज्जैन के सांवरा खेड़ी में अखिल भारतीय यादव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियाँ तेज़ हैं। इसी मंच पर सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव भी फेरे लेंगे। विशाल डोम, स्टेज और वीआईपी इंतज़ामों के बीच 22 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे।
तारीख: 30 नवंबर 2025
स्थान: सांवरा खेड़ी, उज्जैन
आयोजन: अखिल भारतीय यादव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन
विशेष: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी भी इसी सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगी।
तैयारियाँ: आयोजन के लिए पाँच डोम (तंबू) और एक बड़ा मंच तैयार किया गया है, जिसमें 7 गेट, 6 चेंजिंग रूम, वॉशरूम और ग्रीन रूम जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।
22 जोड़ों का सामूहिक प्रोसेशन और भोज
30 नवंबर की सुबह 9 बजे हरी फाटक से सभी 22 दूल्हों का प्रोसेशन आयोजन स्थल की ओर निकलेगा। करीब 11:30 बजे फेरे होंगे। सामूहिक विवाह में भोजन के रूप में दो मिठाई, सब्जी-पूरी और नमकीन परोसी जाएगी। सभी जोड़ों को समाज की ओर से 51 हजार रुपये का सामान गिफ्ट दिया जाएगा।
