Aadar Jain drowns in love with Alekha on the beach

समंदर किनारे अलेखा के प्यार में डूबे आदर जैन, मंगेतर को बाहों में लेकर फरमाया इश्क

 

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए खूबसूरत लोकेशन पर परफेक्ट टाइमिंग के साथ प्रपोजल किया है और अब दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अलेखा के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में अलेखा एक बैकलेस रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबकि आदर ब्लू शर्ट और व्हाइट ट्राउजर में दिख रहे हैं। पहली तस्वीर में दोनों रोमांटिक पोज देते हुए दिख रहे हैं, दूसरी तस्वीर में वे साथ में वॉक कर रहे हैं, और तीसरी तस्वीर में सनसेट के दौरान आदर अलेखा को किस करते नजर आ रहे हैं। अन्य तस्वीरों में भी दोनों एक-दूसरे के साथ मजे करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “यह किसी सपने की तरह है” और साथ में एक कोकोनट ट्री और ईवल आई का इमोजी भी बनाया। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और यूजर्स ने इन पर जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत ही खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें हैं”, वहीं दूसरे ने “परफेक्ट पोज” कहा और तीसरे ने “नजर ना लगे” की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated