अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने आर्यन खान के साथ वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की वेडिंग रिसेप्शन में दी शिरकत
अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने आर्यन खान के साथ वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की वेडिंग रिसेप्शन में दी शिरकत
Mumbai: अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की भव्य वेडिंग रिसेप्शन में अपनी खूबसूरत अदाओं और दिलकश अंदाज़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बारीकी से सजे हुए पेस्टल लहंगे में सजी अनुस्मृति ने पारंपरिक आकर्षण और आधुनिक शान का ऐसा संगम पेश किया, जिसने उन्हें शाम की सबसे चर्चित शख्सियतों में शामिल कर दिया।
अभिनेत्री ने अपने इस मनमोहक लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया, जिससे उनकी नैचुरल ब्यूटी और भी निखर कर सामने आई। खुले, हल्के वेवी बालों ने उनके चेहरे को खूबसूरती से फ्रेम किया, जो पूरे लुक में एक क्लासिक और शालीन टच जोड़ रहा था। उनके लुक का हर हिस्सा उनकी शख्सियत की तरह ही गरिमापूर्ण और सधा हुआ लगा — सादगी में बसी खूबसूरती।
अनुस्मृति को आर्यन खान के साथ पोज़ करते हुए देखा गया।
जहाँ आर्यन ने क्लासिक ब्लैक सूट में सादगी बनाए रखी, वहीं अनुस्मृति का टाइमलेस और एलीगेंट लुक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया। फैशन प्रेमी और फैंस उनकी इस शानदार उपस्थिति की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अपने आत्मविश्वास भरे अंदाज़ और बेदाग़ फैशन सेंस के साथ, अनुस्मृति ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह क्यों स्टाइल आइकन मानी जाती हैं — ग्रेसफुल, ग्राउंडेड और बेमिसाल कैमरा-रेडी। जैसे-जैसे इस शाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, एक बात बिल्कुल साफ़ है — अनुस्मृति सरकार ने सिर्फ़ रिसेप्शन में शिरकत नहीं की, बल्कि अपनी एलीगेंस और आत्मविश्वास से पूरे रेड कार्पेट को अपना बना लिया।

