Aditya Om grand presentation Sant Tukaram releasing on 18th July

आदित्य ओम की भव्य पेशकश ‘संत तुकाराम’, कर्ज़न फिल्म्स के साथ, सुभोध भावे मुख्य भूमिका में — 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर में होगी रिलीज़

आदित्य ओम की भव्य पेशकश ‘संत तुकाराम’, कर्ज़न फिल्म्स के साथ, सुभोध भावे मुख्य भूमिका में — 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर में होगी रिलीज़

Mumbai: भारतीय सिनेमा में आध्यात्मिक कहानियों को एक नया आयाम देने जा रही है ‘संत तुकाराम’। कर्ज़न फिल्म्स और पुरुषोत्तम स्टूडियोज़ के सहयोग से बनाई गई इस फिल्म को आदित्य ओम ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म 17वीं शताब्दी के महान मराठी संत-कवि संत तुकाराम के जीवन, विचारधारा और उनके भक्ति आंदोलन पर आधारित है। भव्य स्तर पर बनी इस फिल्म में इतिहास की प्रामाणिकता, बेहतरीन सिनेमाई शिल्प और शानदार थिएटरिक अनुभव देखने को मिलेगा। फिल्म में मराठी और हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सुभोध भावे संत तुकाराम की भूमिका निभा रहे हैं। सुभोध भावे अपने गहरे और प्रभावशाली अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में वे तुकाराम के भीतर छुपे दर्द, संघर्ष और उनकी दिव्य चेतना को परदे पर जीवंत करेंगे। ‘संत तुकाराम’ 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाएगी जिसकी ख़ामोशी बगावत से ज़्यादा ताकतवर थी और जिसकी कविता सच की आवाज़ बन गई थी।
फिल्म की कहानी 17वीं शताब्दी के महाराष्ट्र की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां तुकाराम अपने निजी दुख से उठकर समाज के दबे-कुचले लोगों की आवाज़ बनते हैं, अपनी भक्ति से भरी ‘अभंग’ कविताओं के ज़रिए। फिल्म में शानदार कलाकारों की टीम भी है, जिसमें शिव सूर्यवंशी, शीना चोहान, संजय मिश्रा, अरुण गोविल, शिशिर शर्मा, हेमंत पांडे, गणेश यादव, ललित तिवारी, मुकेश भट्ट, गौरी शंकर, ट्विंकल कपूर, रूपाली जाधव और डीजे अकबर सामी शामिल हैं। वहीं दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना इस फिल्म में सूत्रधार की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी दमदार आवाज़ में फिल्म को आध्यात्मिक गहराई और संदर्भ देंगे। फिल्म का संगीत निखिल कामत, रवि त्रिपाठी और वीरल-लावण ने तैयार किया है, जिसमें अभंग परंपरा के साथ शास्त्रीय और लोक संगीत का सुंदर मेल सुनने को मिलेगा। हर गीत संत तुकाराम की भक्ति, दर्द और संघर्ष को दर्शकों तक पहुंचाएगा। बी. गौतम के कर्ज़न फिल्म्स और पुरुषोत्तम स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित यह फिल्म पूरे भारत के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, ताकि यह हर भाषा, क्षेत्र और धर्म से जुड़े लोगों के दिल तक पहुंचे।

Instagram will load in the frontend.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना.. Mumbai: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को चौंका दिया है। अपनी भावुक और दिल को छू लेने वाली आवाज से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने […]