अफगानिस्तान ने सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेलकर ही रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का महारिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेलकर ही रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का महारिकॉर्ड

Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है, जिसका पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो गया है। दोनों ही वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र का हिस्सा नहीं हैं। इस मैच में अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए, जिसमें से रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने तो दोहरे शतक जड़े।
अफगानिस्तानी टीम ने बनाए 699 रन
अफगानिस्तान ने मैच में एक ही पारी खेली और उसी में 699 रन बनाए। टीम के लिए रहमत शाह (234 रन), हशमतुल्लाह शाहिदी (246 रन) और अफसर जजई (113 रन) ने बेहतरीन पारियां खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफगानी टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। अफगानिस्तान ने अभी तक सिर्फ 10 टेस्ट मैच ही खेले हैं और इतने कम मैच खेलकर भी टीम ने पहली बार 600 प्लस का स्कोर बनाया है।
पाकिस्तानी टीम का तोड़ा रिकॉर्ड
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। अफगानी टीम सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर ही पहली बार 600 प्लस रन बनाने वाली टीम बन गई है। उनसे सिर्फ 10 टेस्ट ही खेले हैं। इससे पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाकिस्तानी टीम ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट पर 657 रन बनाए थे। जो टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का 19वां मैच था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

बीसीसी अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये इनाम देगा

बीसीसी अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये इनाम देगा मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप विजेता अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए उसे पांच करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने टीम जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने टूर्नामेंट में के असाधारण […]