Afghanistan may face a big blow before the T20 against India

भारत के खिलाफ टी20 से पहले अफगानिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका

 

नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। दुर्भाग्य से इस सीरीज से ठीक पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्टार खिलाड़ी राशिद खान चोट के कारण पूरी सीरीज नहीं खेल पाएंगे। राशिद पहले श्रृंखला से पहले ठीक होने की उम्मीद के साथ चोट से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने अभी तक पूरी फिटनेस हासिल नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशिद की हाल ही में सर्जरी हुई है और वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं।अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने राशिद की अनुपस्थिति की पुष्टि करते हुए कहा कि वह सीरीज खेलने के लिए फिट नहीं हैं। राशिद अभी भी फिटनेस के चरण में हैं। जादरान ने कहा कि राशिद के अलावा टीम में कुछ ही खिलाड़ी हैं जिन पर वे भरोसा कर सकते हैं। टी20 टीम की घोषणा के दौरान राशिद को कप्तान नियुक्त नहीं किया गया, जिस पर प्रबंधन ने पहले विचार किया था। अफगान टीम में गेंदबाजी आक्रमण में नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद सलीम शामिल हैं। मुजीब ने कई मौकों पर अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है जबकि नवीन और नूर के पास भी अनुभव है। हालाँकि, भारत के लिए चुनौती पेश करना उनके लिए आसान नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

चौथा टी-20; न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱चौथा टी-20; न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया:सैंटनर ने 3 विकेट झटके; टिम साइफर्ट ने 62 रन बनाए UNN: न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत पर 50 रन की जीत हासिल की। बुधवार को विशाखापट्टनम में 216 रन का टारगेट चेज कर रही टीम इंडिया […]

India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त UNN: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रनों की सुनामी देखने को मिली। भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया है। टीम इंडिया ने 154 रनों के लक्ष्य को मात्र […]