After marriage Tridev Sonam Khan had distanced herself from films

शादी के बाद ‘त्रिदेव’ सोनम खान ने बना ली थी फिल्मों से दूरी, अब हो रहा पछतावा

 

Mumbai: त्रिदेव, विजय और अजूबा जैसी फिल्म में नजर आ चुकी 80-90 दशक की मशहूर एक्ट्रेस सोनम खान अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं। एक्ट्रेस ने 1991 में राजीव राय के साथ शादी करने के बाद ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उन्हें अपने इस फैसले पर अब मलाल है और हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। सोनम खान को फिल्मी दुनिया में लॉन्च करने का श्रेय यश चोपड़ा को जाता है, जिसने उन्हें स्क्रीन नाम भी दिया। उनकी पहली फिल्म विजय थी, जिसमें वह ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्मे दी थी। उन्हें आखिरी फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने 1991 में राजीव राय के साथ शादी करने के बाद ही बॉलीवुड से दूरी बना ली थी और साइन की हुई फिल्मों को पूरा कर वह परिवार पर ध्यान देने लगीं। हालांकि, यश चोपड़ा उनके इस फैसले के खिलाफ थे। उन्होंने सोनम से से कहा था कि वह बहुत बड़ी गलती कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा, “शादी से पहले मुझे सलमान खान के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी। मुझे सलमान की बागी ऑफर हुई, यश चोपड़ा जी ने मुझे आइना ऑफर की, जिसे आखिरकार अमृता सिंह जी ने किया। यश चोपड़ा ने मुझसे कहा, ‘शादी मत करो, तुम गलती कर रही हो।’ लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना.. Mumbai: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को चौंका दिया है। अपनी भावुक और दिल को छू लेने वाली आवाज से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने […]