SBI के बाद अब एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक ने लोन महंगे किए
Mumbai: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक से भी लोन लेना महंगा हो गया है। दोनों बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिग रेट (MCLR) में 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है।
इससे पहले SBI ने MCLR बढ़ाई
इन दोनों बैंकों से पहले SBI ने सभी अवधियों के कर्ज की ब्याज दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स के लिए ओवरनाइट से लेकर तीन महीने तक वाले मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) के लिए 6.65% के बजाए 6.75% रेट होगा। वहीं 6 महीने के लिए 6.95% के बजाए 7.05% हो गई है।