World Cup Final के लिए सजा अहमदाबाद स्टेडियम, होगा लेजर शो

 

UNN : बीसीसीआई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट विश्व कप 2023 के महामुकाबले को भव्य बनाने के लिए कोई भी कसर छोड़ने नहीं जा रही है। मैच से पहले बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियां, लेजर शो, आतिशबाजी जैसे कई आकर्षण दर्शकों को रोमांचित करेंगे। स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों की आवाजाही और कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए गुजरात पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), होम गार्ड के छह हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। इनमें 3000 को स्टेडियम के अंदर तैनात किया जाएगा जबकि बाकी प्रमुख स्थानों, जैसे होटल जहां खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे, की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।

यूके की कंपनी दिखाएगी लेजर शो
30 से ज्यादा साल से लेजर शो वर्क में काम कर रही यूके की कंपनी दूसरी कंपनी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान 90 सैकेंड का लेजर शो दिखाएगी। इससे पहले 500 डांसर्स के साथ संगीतकार प्रीतम, गायिका जोनिता गांधी करेंगे परफॉर्म।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पीसीबी अब कड़ा रुख अपनाये : अफरीदी

  पीसीबी अब कड़ा रुख अपनाये : अफरीदी कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अब कड़ा रुख अपनाना चाहिये। अफरीदी ने कहा कि भारतीय बोर्ड (बीसीसीआई) अगर अपनी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए नहीं भेजती तो हमें भी किसी आईसीसी टूर्नामेंट के […]

विनोद कांबली की मदद के लिए सामने आए पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान, रखी ये शर्त

  विनोद कांबली की मदद के लिए सामने आए पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान, रखी ये शर्त UNN: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों काफी खराब समय से गुजर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कभी करोड़ों के मालिक रहने वाले कांबली आज पैसों के लिए भी मोहताज हैं। सोशल मीडिया पर भी […]